वोडाफोन और आइडिया का मर्जर होने के साथ ही ये देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. इस संयुक्त कंपनी के कुल ग्राहक 40 करोड़ 80 लाख हो गए हैं. वोडाफोन-आडिया की आय 32.2 परसेंट हो जाएगी.
इस मर्जर के साथ ही एयरटेल का सबसे बड़ी कंपनी का ताज छिन गया है. एयरटेल के कुल कस्टमर 34.4 करोड़ हैं. जबकि रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 21.5 करोड़ है.
वोडाफोन-आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला होंगे जबकि बालेश शर्मा नई कंपनी के सीईओ होंगे. .
वोडाफोन आइडिया के मुताबिक वोडाफोन और आइडिया अलग अलग अपने कस्टमर की सर्विस करती रहेंगी. लेकिन ऑपरेशन के लिहाज से दोनों एक ही कंपनी की तरह काम करेंगी.
टेलीकॉम मंत्रालय ने 9 जुलाई को शर्तों के साथ मर्जर को मंजूरी दी थी. लेकिन अब टेलीकॉम डिपार्टमेंट के करीबी सूत्रों के मुताबिक मर्जर को अंतिम मंजूरी मिल गई है. इस बारे में दोनों कंपनी कंपनी रजिस्ट्रार को सूचित कर देंगी.
नई कंपनी में वोडाफोन की हिस्सेदारी 45.1 परसेंट होगी. आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिस्सेदारी 26 परसेंट और आइडिया के शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 28.9 परसेंट होगी.
4G सर्विस लॉन्च होने के बाद से आइडिया को काफी दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब मर्जर के बाद उम्मीद की जा रही है कि वोडाफोन के 4G इंफ्रास्ट्र्क्चर का फायदा आइडिया को भी मिलेगा और कस्टमर का छोड़ना होना रुक जाएगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)