ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोडाफोन से 20 हजार करोड़ का टैक्स केस हारी सरकार - बड़ी बातें

AGR मामले के बाद वोडाफोन को राहत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वोडाफोन ग्रुप ने भारत सरकार के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता का मामला जीत लिया है. ये मामला 20,000 करोड़ के टैक्स विवाद का है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने 25 सितंबर को सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लूमबर्गक्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी ने दावा किया था कि इनकम टैक्स कानून में पूर्वप्रभावी बदलावों के जरिए जिस टैक्स (रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स) लायबिलिटी को उस पर डाला गया था, वो भारत-नीदरलैंड निवेश संधि समझौते के तहत न्यायसंगत और निष्पक्ष व्यवहार के सिद्धांतों का उल्लंघन है.

इस दावे को स्वीकार करते हुए ट्रिब्यूनल ने वोडाफोन के पक्ष में फैसला सुनाया.

NDTV के मुताबिक, इस मामले में 12,000 करोड़ का ब्याज और 7,900 करोड़ का जुर्माना शामिल है.

वोडाफोन की जीत की बड़ी बातें

  • ट्रिब्यूनल ने कहा कि ये टैक्स भारत और नीदरलैंड्स के बीच निवेश करार के खिलाफ है
  • इस मामले में सहमति नहीं बनने पर वोडाफोन 2016 में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस चली गई थी
  • 2007 में वोडाफोन ने हचिंसन एस्सार का टेकओवर किया, तब से जुड़ा है ये मामला
  • वोडाफोन ने एस्सार में 67% स्टेक लेने के लिए 11 अरब डॉलर चुकाए थे.
  • तब सरकार ने कंपनी से टैक्स देने को कहा था, जिसे कंपनी नेये कहते हुए इंकार कर दिया था कि अधिग्रहण भारत से बाहर हुआ है, जबकि भारत सरकार का कहना था कि एस्सार तो भारत में है.
  • वोडाफोन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली लेकिन 2012-13 में यूपीए सरकार ने आयकर कानून 1961 में बदलाव किया और उसे पीछे से लागू करने का फैसला किया, जिसके बाद वोडाफोन अंतरराष्ट्रीय कोर्ट चली गई थी
  • इंटरनेशनल कोर्ट से VI को नहीं, बल्कि वोडाफोन को फायदा होगा

AGR मामले के बाद वोडाफोन को राहत

ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के 1 सितंबर को AGR संबंधित बकाये पर आए फैसले के बाद आया है. कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को AGR बकाया चुकाने के लिए 10 साल का समय दिया है.

कोर्ट ने कहा था कि बकाये का 10 फीसदी 31 मार्च 2021 तक चुकाना है और ये राहत कोरोना वायरस की स्थिति देखते हुए दी गई है.

कोर्ट ने कहा था, "हर साल 7 फरवरी तक किस्त चुकानी है. डिफॉल्ट पर ब्याज लगेगा और पैसा न देने पर अवमानना की कार्रवाई हो सकती है."

मध्यस्थता मामले में जीत वोडाफोन के लिए राहत की खबर है. अगर सुप्रीम कोर्ट ने किस्त में बकाया न देने का फैसला दिया होता तो कंपनी के लिए परेशानी हो सकती थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×