ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉलमार्ट इंडिया ने 56 सीनियर और मिड लेवल अधिकारियों को निकाला

कंपनी ऐसा ओमनी-चैनल मॉडल के जरिए कस्टमर को सर्विस देने के लिए कर रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वॉलमार्ट इंडिया ने अपने काम करने के तरीकों को बदलने का फैसला किया है. इसके लिए वो अपने 56 कर्मचारियों को निकाल रही है. कंपनी 28 कैश-एंड-कैरी स्टोर को संचालित करने वाली अपने गुड़गांव स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय के सीनियर और मीडिल लेवल के कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कंपनी ऐसा ओमनी-चैनल मॉडल के जरिए कस्टमर को सर्विस देने के लिए कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉलमार्ट इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ कृष अय्यर ने 13 जनवरी को एक बयान में कहा कि वो और अधिक आसानी से काम करने के तरीकों की भी तलाश कर रहे हैं, जिससे कंपनी ये सुनिश्चित कर सकें कि कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर में और कितनी समीक्षा करने की जरुरत है.

“इस समीक्षा के मद्देनजर हमने 56 सहयोगियों को निकालने का फैसला किया है. इनमें आठ सीनियर मैनेजमेंट और 48 मीडिल से लेकर लोअर मैनेजमेंट के सहयोगी शामिल हैं. इनकी सर्विस खत्म करते हुए कंपनी ने सभी को बढ़ा हुआ सेवरेंस बेनिफिट की पेशकश की है.”
कृष अय्यर, वॉलमार्ट इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ
अय्यर ने बताया कि कंपनी भारत में टेक्नोलॉजी में भारी निवेश कर रही है और ज्यादा अधिक स्टोर भी बना रही है.  

अय्यर ने ये भी कहा कि हमने हाल ही में अपने मेंबरों की बेहतर सेवा के लिए कई कदम उठाए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे. उनके मुताबिक इन कदमों में ईंट और मोर्टार स्टोर्स के साथ-साथ ई-कॉमर्स में निवेश भी शामिल हैं. अय्यर ने बताया कि कंपनी के मेंबर तेजी से ओमनी-चैनल के खरीदार बन रहे हैं.

द इकनॉमिक टाइम्स नें 13 जनवरी को सबसे पहले छंटनी की खबर को रिपोर्ट किया था. इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, गुरुग्राम स्थित वॉलमार्ट इंडिया के हेड ऑफिस से सोर्सिंग, एग्री-बिजनेस और FMCG डिवीजन सीनियर एग्जीक्यूटिव को निकला जा रहा है.

हालांकि, दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर वॉलमार्ट ने छंटनी के की खबरों को खारिज करते हुए इसे ‘आधारहीन और गलत बताया.’ 

फ्लिपकार्ट में 2018 में लगभग $16 बिलियन की डील में मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीदने के बाद वॉलमार्ट के ईंट और मोर्टार के कारोबार में छंटनी की खबरें आईं थी.

अय्यर ने कहा कि, “हम वॉलमार्ट को बिजनेस-टू-बिजनेस के साथ भारत में बेहतर कारोबार करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने 2019 में 22% की बिक्री के साथ छह नए बेस्ट प्राइस मॉडर्न होलसेल स्टोर खोले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×