ADVERTISEMENTREMOVE AD

Demat Account से नहीं निकलता पैसा, जानिए शेयर मार्केट में इसका काम

डीमैट अकाउंट को खोलना बेहद आसान है. इसे घर बैठे ऑनलाइन भी खोला जा सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शेयर बाजार (Share Market) से हर कोई पैसा कमाना चाहता है. लेकिन बिना डीमैट अकाउंट (Demat Account) के शेयर बाजार में निवेश कर पाना संभव नहीं है. डीमैट अकाउंट में शेयर मार्केट से खरीदे गए हिस्से (Ship) की जानकारी होती है.

कई साल पहले डीमैट अकाउंट (How to Open Demat Account) खुलवाने के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी. अब डीमैट अकाउंट को खोलना बेहद आसान है. इसे घर बैठे ऑनलाइन भी खोला जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीमैट अकाउंट क्यों जरूरी?

  1. डीमैट अकाउंट एक तरह का इलेक्‍ट्रॉनिक लॉकर होता है, जहां पर आप ग्राहक अपनी सिक्योरिटी रख सकते हैं.
  2. इसमें पेपर वर्क न होने के कारण बेहद कम समय में ही सिक्योरिटी को एक कस्टमर से दूसरे कस्टमर को ट्रांसफर किया जा सकता है.
  3. शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट होना जरूरी होता है.
  4. देश के ज्यादातर बैंक जैसे SBI, ICICI, AXIS और YES बैंक ग्राहकों के लिए डीमैट अकाउंट खोलते हैं, जिसमें ग्राहक ट्रेड के साथ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से शेयर अपने पास रख सकता है.
0

कैसे खुलता है डीमैट अकाउंट?

जिस तरह से बैंकों में सेविंग अकाउंट खुलता है, उसी तरह से आप डीमैट अकाउंट भी खोल सकते हैं. इसके लिए आपके पास आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड होना जरूरी है. कई ब्रोकर बिना किसी शुल्क के डीमैट अकाउंट खोलते हैं. तकरीबन एक सप्ताह में डीमैट अकाउंट खुल जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीमैट अकाउंट से नहीं निकालता पैसा

एक व्यक्ति एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोल सकता है. अपने डीमैट अकाउंट में आप किसी जानकार को नॉमिनेट भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि डीमैट अकाउंट में सिर्फ सिक्योरिटी खरीदे या बेचे जा सकते हैं. सिक्योरिटी बेचने पर आपको मिलने वाला पैसा या फिर चुकाई गई रकम का ट्रांजेक्शन बैंक अकाउंट के जरिए होता है.

आप डीमैट अकाउंट में न तो पैसा जमा कर सकते हैं, न ही निकाल सकते हैं. इस अकाउंट में केवल आपके शेयर को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखा जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें