ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन के बाद UNLOCK भी बहुत भारी है, जानिए कहां रोजगारी है

एक्टपर्ट्स से जॉब मार्केट के सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस का संकट अभी किस स्टेज में है भले ही अभी ये साफ नहीं है लेकिन फिर भी अनलॉक की प्रक्रिया उफान पर है और ज्यादातर इकनॉमी को फिर से खोल दिया गया है. लेकिन जब तेजी से इकनॉमी को फिर से खोला जा रहा है तो नौकरियों की खोज में जो लोग हैं वो जानना चाह रहे हैं कि नए रोजगार कहां बन रहे हैं? जॉब मार्केट में क्या तस्वीर देखने को मिल रही है? किन सेक्टर्स में नई नौकरियां हैं? किन सेक्टर में नौकरियों की हालत बुरी है? भविष्य में किन सेक्टर्स में क्या ट्रेंड रह सकता?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम एक्टपर्ट्स के जरिए इन सारे सवालों के जवाब समझने की कोशिश करते हैं-

जॉब मार्केट में अनलॉक के साथ क्या ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं?

मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद देश ने बड़े स्तर पर सख्त लॉकडाउन देखा. एक झटके में पूरी की पूरी इकनॉमी रुक गई. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों का एक बड़ा संकट देश ने देखा. इसी तरह संगठित क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर नौकरियां गईं और सैलरी में कटौती की गई. जॉब मार्केट एक्सपर्ट अंशुमल दीक्षित बताते हैं कि

 एक्टपर्ट्स से जॉब मार्केट के सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश
0

लेकिन अब लॉकडाउन के बाद अनलॉक शुरू होने के बाद से बेरोजगारी दर नीचे आई है और कई सेक्टर में रोजगार देखने को मिले हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि निचले लेवल पर कुछ नौकरियां आ रही हैं, लेकिन डिमांड के मुकाबले बहुत कम हैं. ये चिंता की बात है.

 एक्टपर्ट्स से जॉब मार्केट के सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉब मार्केट में एक और खास बात देखने को मिली है कि कंपनियां अब कंसल्टेंसी सर्विसेज की बजाए डिजिटल तरीकों जैसे सोशल मीडिया वगैरह से ही हायरिंग कर रही हैं. डिमांड इतनी ज्यादा है कि कंपनियों को आसानी से कम सैलरी पर काम करने वाले एम्पलॉई मिल रहे हैं.

CMIE के CEO महेश व्यास बताते हैं कि लॉकडाउन के मुकाबले अब जॉब मार्केट के नंबर बेहतर हुए हैं. आम दिनों में आबादी के 43% लोग जॉब मार्केट में नौकरी ढूंढने आते थे, लॉकडाउन के समय ये दर 35% तक आ गई थी, लेकिन अब ये संख्या 39% के पार आ चुकी है. ये सब अच्छी खबरें हैं. आने वाले हफ्तों में कृषि क्षेत्र और मनरेगा से खास सहारा मिलेगा.

 एक्टपर्ट्स से जॉब मार्केट के सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश

महेश व्यास के मुताबिक इकनॉमी की परेशानियों का आज भी जवाब यही है कि सरकार लोगों के हाथों में पैसा दे, सरकारी खर्च बढ़ाए. लेकिन अभी तो ये हो रहा है कि सरकार खुद तंगी में है, इसलिए हर मंत्रालय से खर्च घटाने के लिए कहा जा रहा है. इसकी वजह ये है कि अप्रैल-मई में काम-धंधे बंद हो गए तो सरकार के राजस्व में भी कमी आई.

आने वाले दिनों में किन सेक्टर में नौकरियां आ सकती है?

जो भी नए इकनॉमिक डाटा आ रहे हैं उनमें से कुछ इंडस्ट्री फिर से उसी रफ्तार से साथ कारोबार कर रही थीं जैसे वो कोरोना संकट के पहले के दिनों में किया करती थीं. ऑटो सेक्टर, IT, FMCG जैसे सेक्टर फिर से अपनी पहले जैसी रफ्तार से कारोबार कर रहे हैं. बल्कि कोरोना संकट के बाद तो कुछ सेक्टर और भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कोरोना संकट के बाद से कम्यूटर से जुड़े प्रोडक्ट और सर्विसेज में काफी तेजी देखने को मिली है तो इससे जुड़े जो भी सेक्टर हैं जैसे IT, कंप्यूटर हार्डवेयर, एजुकेशन टेक्नोलॉजी वगैरह में नौकरियां आई हैं और आगे भी आने की संभावना है.

 एक्टपर्ट्स से जॉब मार्केट के सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश

इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी भी बताते हैं कि कोरोना वायरस महामारी से डिजिटलीकरण बढ़ा है और इसकी वजह से कई सारे नए अवसर आए हैं.

 एक्टपर्ट्स से जॉब मार्केट के सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश

लेकिन अभी भी कुछ ऐसे सेक्टर हैं जिनका भविष्य ठीक नहीं दिख रहा है और अनलॉक के बाद भी वहां तेजी नहीं दिख रही है. अंशुमल दीक्षित बताते हैं कि इंफ्रा, रिटेल, हॉस्पिटेलिटी, एयरलाइंस, होटल इंडस्ट्री इनमें नौकरियों की आगे क्या स्थिति होगी कहना मुश्किल है. आगे कोरोना वायरस केस की क्या स्थिति होती है उसी पर निर्भर करेगा कि इन सेक्टर्स के जॉब मार्केट में क्या स्थिति बनती है.

 एक्टपर्ट्स से जॉब मार्केट के सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश
 एक्टपर्ट्स से जॉब मार्केट के सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश

जो लोग जॉब मार्केट में नए आ रहे हैं उनके लिए क्या सलाह है?

इंडस्ट्री में जो लोग पहले से काम कर रहे हैं जिनके पास एक्सपीरियंस है उनकी नौकरियां ही जा रही है तो नए लोगों के लिए मौके बन पाना कठिन हो रहा है. लेकिन अगर आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद जॉब मार्केट में एंटर कर रहे हैं तो जॉब मार्केट एक्सपर्ट अंशुमल दीक्षित कुछ खास बातें बता रहे हैं.

 एक्टपर्ट्स से जॉब मार्केट के सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×