ADVERTISEMENTREMOVE AD

Diwali 2021: दीवाली पर डिजिटल गोल्ड में निवेश करना क्यों बेहतर विकल्प?

दीवाली के मौके पर डिजिटल गोल्ड में निवेश करना क्यों बेहतर विकल्प?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों पर सोना खरीदना (Gold Investment on Diwali Dhanteras) शुभ माना जाता है. अब जैसे-जैसे धनतेरस और दीपावली के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे वैसे सोने की मांग बढ़ रही है. लेकिन अब इस डिजिटल दुनिया में लोगों का रुझान फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) से ज्यादा डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) की तरफ बढ़ रहा है. आइये देखते हैं क्या आपको भी इस बार करना चाहिए डिजिटल गोल्ड में निवेश, कैसे हैं ये रियल गोल्ड की तुलना में बेहतर ऑप्शन-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आप गोल्ड में खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप ये देखें कि आप सोना क्यों खरीद रहे हैं और उसका यूज कहां करेंगे. जैसे अगर आप उस गोल्ड का इस्तेमाल ज्वेलरी बनवाने में करना चाहते हैं तो फिजिकल गोल्ड ही आपके लिए बेहतर ऑप्शन होगा. लेकिन इसके अलावा अगर आप गोल्ड को एक इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखते हैं तो फिजिकल गोल्ड शायद आपके काम की चीज नहीं.

गोल्ड में इन्वेस्टमेंट पर आपको हर साल औसत 10-15% का रिटर्न मिलता है. अक्सर ऐसा देखा गया है जब अगर शेयर बाजार में तेजी रहती है तो गोल्ड निवेश पर कम रिटर्न देता है. वहीं, जब शेयर बाजार में मंदी या गिरावट देखने को मिलती है तो गोल्ड का प्राइस बढ़ता है.

क्यों निवेश के लिहाज से बुरा विकल्प है फिजिकल गोल्ड

चूंकि आप गोल्ड को अपने इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखते हैं, आप इससे रिटर्न की उम्मीद जरूर करेंगे. लेकिन फिजिकल गोल्ड में निवेश करना इस उम्मीद के पूरे उलट हैं.

1.मेकिंग चार्ज

अगर आप गोल्ड किसी ज्वेलरी या स्टोर से लेते हैं तो आपको उसके मेकिंग चार्ज के नाम पर ही 10-15% देना पड़ता हैं. मान लीजिए अगर आप 1 लाख का सोना खरीद रहे हैं तो आपको मेकिंग चार्ज लगभग 10 हजार रुपये एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा.

2.शुद्धता की समस्या

इसके अलावा जब भी हम सोना खरीदते हैं तो शुद्धता का पहलु हमेशा रहता है. आपको बता दें सोने को आभूषण में बदलने के लिए उसमें हमेशा कुछ और धातु को मिक्स किया जाता है.

3.बड़ी रकम चाहिए

लोअर या मिडिल क्लास के नजरिये से देखे तो सोना काफी महंगा हैं और इसी कारण ज्यादातर समय लोग गोल्ड खरीद भी नहीं पाते. आमतौर पर आप 1 ग्राम से कम सोना नहीं खरीद सकते. 1 ग्राम सोने की कीमत अभी करीब ₹5,000 है, जोकि भारत के मिडिल और लोअर क्लास लोगों के लिए एक बड़ी रकम है.

4.चोरी का डर

अगर आप भारी मात्रा में गोल्ड से बने आभूषण को घर में रखते या पहनने में इस्तेमाल करते हैं तो चोरी और लूट का डर हमेशा बना रहता है. आपको अपने सोने को सेफ करने के लिए सेफ या बैंक लॉकर का सहारा लेना परता हैं, जो आमतौर पर काफी महंगा होता है.

5.बेचने पर कम कीमत

वहीं, अगर किसी कारणवश आप सोना वापस बेचना चाहते हैं तो ज्वेलर आपको शुद्धता जैसे कई बहाने के साथ सोने के एक्चुअल कीमत की तुलना में हमेशा कम पैसे देगा.

फिलहाल डिजिटल सोना सीधे तौर पर किसी रेगुलेटरी बॉडी के दायरे में नहीं है. डिजिटल गोल्ड की बढ़ती लोकप्रियता के साथ vaults में रखे सोने की मात्रा लगातार तेजी से बढ़ रही है. हालांकि, उम्मीद है सेबी जल्द ही डिजिटल गोल्ड के लिए कोई मानदंड पेश करेगा. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने हाल में ही इन्वेस्टमेंट एडवाइजर और ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म्स को डिजिटल गोल्ड ऑफर करने से रोक दिया है.

क्या होता है डिजिटल गोल्ड और उसके फायदे?

डिजिटल गोल्ड के माध्यम से आप डिजिटल मोड में शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं. जब आप डिजिटल सोना खरीदते हैं तो सेलर आपके हिस्से के फिजिकल सोना को एक सिक्योरड वॉल्ट में जमा कर देता है.

1.चोरी का डर नहीं, पूरी कीमत

आपको सोने के चोरी होने का कोई डर नहीं होता. आप कभी भी सोने को मार्केट प्राइस पर खरीद-बेच सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. घर बैठे आसानी से निवेश

डिजिटल गोल्ड में निवेश करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको कहीं जानें की जरुरत नहीं हैं. आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिये इसे आसानी से खरीद-बेच सकते हैं. Phoneपे, गूगलपे, paytm जैसे मोबइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप आसनी से डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

3. 24 कैरेट, 999.9 शुद्ध सोना

डिजिटल गोल्ड 24 कैरेट, 999.9 शुद्ध प्रमाणित सोना होता है.

4.₹1 से शुरू करें निवेश

आपको डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए बड़ी रकम की जरुरत नहीं है. कई डिजिटल गोल्ड प्लेटफार्म के जरिये आप न्यूनतम ₹1 से भी अपनी डिजिटल गोल्ड में निवेश की जर्नी शुरू कर सकते हैं.

सोने की तरह ही डिजिटल सोने में भी 3% GST लगता है.

5.कभी भी मंगवा सकते हैं फिजिकल गोल्ड

लगभग सभी डिजिटल गोल्ड प्लेटफार्म आपको डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में बदलने की सुविधा देते हैं. आप कभी भी अपने डिजिटल सोने के बदले फिजिकल सोना मंगवा सकते हैं. हालांकि हो सकता है उसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़े. इन सभी चीजों को देखने के बाद आप पाएंगे कि निवेश के नजरिेए से फिजिकल गोल्ड की तुलना में डिजिटल गोल्ड ज्यादा बेहतर विकल्प है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×