Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ कल 26 जुलाई 2023 से खुलने जा रहा है, कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 687 करोड़ जुटाने का प्लान है. इश्यू के तहत कंपनी 490 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, 65.51 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. यह सब्सक्रिप्शन के लिए 28 जुलाई तक खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
बता दें यथार्थ हॉस्पिटल दिल्ली-एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का परिचालन किया जा रहा है. कंपनी के पास कुल 1,405 बेड की कैपिसिटी है. इनमें ओरछा में कंपनी की सब्सिडियरी रामराज मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल के 305 बेड शामिल हैं.
ग्रे मार्केट में 25% प्रीमियम पर भाव
यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ खुलने के पहले कंपनी का ग्रे मार्केट में भाव 75 रुपये के प्रीमियम पर है.
1 लॉट में 50 शेयर
निवेशक को एक लॉट में 50 शेयर अलॉट कियें जाएंगे इसके लिए 15,000 रुपये लगाने होंगे. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,95,000 रुपये लगा सकते हैं. इस इश्यू के तहत 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हैं. इसी तरह 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व हैं. वहीं 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं.
कंपनी फंड का इस्तेमाल कहां करेगी
आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने, पूंजीगत व्यय के लिए धन उपलब्ध कराने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 520 करोड़ रुपये पर रहा था. इस अवधि में मुनाफा 65.7 करोड़ रुपये रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)