ADVERTISEMENTREMOVE AD

YES बैंक: 18 मार्च से निकाल पाएंगे पूरा कैश,यूं होगा बेड़ा पार

13 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट ने RBI की प्रस्तावित यस बैंक की रीकंस्ट्रक्शन स्कीम को मंजूरी दे दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत की खबर है क्यों कि यस बैंक के ग्राहक 18 मार्च से बैंक से अपना पूरा पैसा निकाल पाएंगे. सरकार ने जानकारी दी है कि संकट में पड़े यस बैंक पर जो प्रतिबंध (मोरेटोरियम) लगाए गए थे वो 18 मार्च को हटा लिए जाएंगे. फिलहाल सरकार ने यस बैंक के प्रशासक प्रशांत कुमार को बैंक का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बनाया गया है. नोटिफिकेशन जारी होते ही यस बैंक के नए बोर्ड में SBI के दो डायरेक्टर 7 दिन के अंदर मोर्चा संभाल लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक ‘यस बैंक री-कंस्ट्रक्शन स्कीम 2020’ 13 मार्च से प्रभाव में आ चुकी है. 

13 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट ने RBI की प्रस्तावित यस बैंक की री-कंस्ट्रक्शन स्कीम को मंजूरी दे दी. इस मौके पर निर्मला सीतारमण ने कहा कैश निकालने पर प्रतिबंध और बाकी के प्रतिबंध नोटिफिकेशन जारी होने के 3 कामकाजी दिनों के अंदर हटा लिए जाएंगे.

संकट में फंसे देश के चौथे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक यस बैंक पर लगे प्रतिबंधों के एक हफ्ते बाद अब इसके ग्राहकों को राहत मिलेगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया था. इसके अलावा बैंक के जमाकर्ताओं के लिए एक महीने में 50,000 रुपये की निकासी की सीमा तय की. इस फैसले के बाद बैंकों के बाहर ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली थीं और कई ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

कैबिनेट के मंजूर किए हुए प्लान के मुताबिक यस बैंक की री-कंस्ट्रक्शन स्कीम में पब्लिक सेक्टर का बैंक स्टेट बैंक, साथ में कई सारे प्राइवेट बैंक मिलकर निवेश करेंगे.

यस बैंक में निवेश से जुड़ी बड़ी बातें

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि वो यस बैंक में 7,250 रुपये का निवेश करेगा. SBI यस बैंक के 725 करोड़ शेयर खरीदेगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि SBI अपने 44.54 करोड़ खातों के ब्याज दर में कटौती करते यस बैंक में ये पूंजी लगाएगा.
  • उदय कोटक का बैंक कोटक महिंद्रा बैंक भी यस बैंक में 500 करोड़ रुपये का इक्विटी कैपिटल डालेगा.
  • एक्सिस बैंक ने कहा है कि वो यस बैंक में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
  • HDFC लिमिडेट ने भी कहा है वो संकट में डूबे यस बैंक में करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश करके इक्विटी स्टेक खरीदेगी.
  • ICICI बैंक ने भी कहा कि यस बैंक के री-कंस्ट्रक्शन प्लान में 1000 करोड़ का निवेश करेगा. ये फैसला ICICI बैंक की बोर्ड मीटिंग में गुरुवार को लिया गया था.
  • ये सारे बैंक यस बैंक का स्टॉक प्रीमियम देकर 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदेंगे. शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर होगी, वहीं इसमें 8 रुपये का प्रीमियम होगा.
  • ICICI बैंक और HDFC दोनों यस बैंक में 5% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेंगे. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 35% हिस्सा खरीदेगी.
  • SBI के फंड इन्फ्यूजन की खबर के बाद यस बैंक के शेयर में करीब 2% की तेजी देखने को मिली है. वहीं SBI के शेयर में भी करीब 14% की तेजी देखने को मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×