ADVERTISEMENTREMOVE AD

यस बैंक का ऐलान,18 मार्च से हटेगी खाते से पैसा निकालने पर लगी रोक 

19 मार्च से बैंक के ग्राहकों को बैंक की सारी सर्विसेज मिल सकेंगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर आई है. बैंक ने आज ऐलान किया है कि 18 मार्च शाम 6 बजे से यस बैंक की सभी 1132 शाखाएं सामान्य रूप से पहले की तरह सेवाएं देंगी. इसका मतलब 19 मार्च से बैंक के ग्राहकों को बैंक की सारी सर्विसेज मिल सकेंगी. बैंक ने ट्वीट किया-

यस बैंक 18 मार्च शाम 6 बजे से सभी सेवाएं पहले की तरह शुरू कर देगा. ग्राहक हमारे 1132 ब्रांचों में से किसी भी ब्रांच पर निराश नहीं होंगे. इसके अलावा, डिजिटल सर्विसेज और प्लेटफॉर्म्स पर किसी तरह की निराशा नहीं होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI ने यस बैंक पर तमाम अंकुश लगाते हुए बैंक के जमाकर्ताओं के लिए 3 अप्रैल तक निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय कर दी थी. RBI ने बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया था. SBI के पूर्व उप प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया था.

क्या है यस बैंक का संकट मामला?

बता दें कि यस बैंक ने कई बड़ी कंपनियों को अंधाधुन लोन बांटे, जिससे उसका एनपीए और बैड लोन बढ़ गया. इसी को देखते हुए आरबीआई की सिफारिश पर भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया. इस प्रतिबंध के बाद बैंक का कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट से 50 हजार रुपये से अधिक रकम नहीं निकाल सकता. यस बैंक के प्रोमोटर राणा कपूर ईडी की हिरासत में हैं. कपूर पर देवन हाउसिंग फायनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DHFL) से संबधित मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश में शामिल होने का आरोप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×