ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम: बिना वैक्सीन लगवाये अब नहीं मिलेगी पब्लिक प्लेस में प्रवेश की अनुमति

CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में अभी लॉकडाउन की कोई आवश्यकता नहीं है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार, 15 जनवरी को कहा कि जिन लोगों को कोरोनावायरस (COVID -19) के खिलाफ पूरी तरह से वैक्सीन नहीं लगाया गया है, उन्हें कल यानी रविवार, 16 जनवरी से सार्वजनिक स्थानों, जैसे होटल, कोर्ट और बाजारों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में अभी लॉकडाउन नहीं: मुख्य्मंत्री

मौजूदा महामारी की स्थिति पर पत्रकारों से बात करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में अभी लॉकडाउन की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करना, जिसमें मास्क पहनना भी शामिल है, अनिवार्य है.

असम के मुख्यमंत्री ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा,

"जिन्हें पूरी तरह से टीका नहीं लगाया गया है, उन्हें कल से जिला अदालतों, होटलों, बाजारों आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. असम में अभी लॉकडाउन की स्थिति नहीं है, लेकिन मास्क पहनना अनिवार्य है."
हिमंत बिस्वा सरमा, असम के मुख्यमंत्री

इससे पहले पंजाब और हरियाणा सरकार भी अपने राज्यों में इसी तरह का आदेश लागू कर चुकी है.

असम में 13 जनवरी को एक्टिव कोविड-19 के मामलो की संख्या 13,785 से बढ़कर 15,267 हो गई है. असम में कोरोनावायरस से ठीक हुए रोगियों की कुल संख्या 96.44 प्रतिशत की दर के साथ 6,17,825 हो गई है.

शुक्रवार, 15 जनवरी को दिन की पॉजिटिविटी रेट 7.80 प्रतिशत थी. कामरूप मेट्रोपॉलिटन, जिसमें मुख्य रूप से गुवाहाटी शहर शामिल है, ने राज्य में सबसे ज्यादा कोविड मामले दर्ज किये हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×