ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत बायोटेक ने Covaxin के इमर्जेंसी यूज की अनुमति मांगी: रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत बायोटेक ने अपनी संभावित COVID-19 वैक्सीन Covaxin के इमर्जेंसी-यूज की अनुमति मांगी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्र ने बताया है कि कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास सोमवार को अपना आवेदन दाखिल किया है.

पिछले महीने Covaxin के तीसरे फेज के ट्रायल्स शुरू हुए थे. भारत बायोटेक ने इस संभावित वैक्सीन को आईसीएमआर-एनआईवी के सहयोग से विकसित किया है.

बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी Covaxin के तीसरे फेज के ट्रायल्स में इसकी खुराक ली थी. इसके बाद हाल ही में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर Covaxin को लेकर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए थे. 

इस बीच, दवा कंपनी भारत बायोटेक ने कहा था कि उसकी Covaxin सुरक्षित और प्रभावशाली है. कंपनी ने कहा था कि वैक्सीन की दो खुराक लेनी जरूरी हैं और इसके असर का मूल्यांकन दोनों खुराक लेने के 14 दिन बाद किया जा सकता है.

कंपनी ने सीधे विज का नाम लिए बिना कहा था कि वैक्सीन को इस तरह तैयार किया गया है कि दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद यह असर करती है. विज ने इसकी पहली खुराक 20 नवंबर को ली थी. उन्हें दूसरी खुराक देनी बाकी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×