ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में कोरोना के केस तेजी से बढ़े, पटना में 72 और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

बिहार के अस्पतालों में डॉक्टरों को हो रहा है कोरोना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 72 और डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सोमवार रात को नए पॉजिटिव मामलों का पता चलने के साथ, पिछले तीन दिनों में कुल 168 डॉक्टरों और पीजी मेडिकल विद्यार्धियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएमसीएच के 153 डॉक्टरों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 72 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके पहले भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं डॉक्टर्स

इससे पहले 1 जनवरी को 69 डॉक्टरों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था, जिनमें से 20 पॉजिटिव पाए गए थे.

उसके बाद 2 जनवरी, 194 को मेडिकल छात्रों और जूनियर डॉक्टरों ने आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था, जिनमें से 84 संक्रमित पाए गए थे.

एनएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक विनोद प्रसाद ने कहा कि सभी संक्रमित चिकित्सा कर्मचारियों और छात्रों को आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है. वे निगरानी में हैं और उनका स्वास्थ्य सामान्य है.

मंगलवार, 4 जनवरी को बिहार में 344 नए मामले दर्ज किए, जिनमें तख्त श्री हरिमंदिर साहिब परिसर से 23, पटना एम्स के चार डॉक्टर और पटना के रूपसपुर में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 160 केस बिहार की राजधानी पटना से संबंधित हैं.

बता दें कि इस बीच गया में 88, मुजफ्फरपुर 11, मुंगेर में 9 और बेगूसराय, दरभंगा, भागलपुर में सात-सात कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा भी कई शहरों में कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

स्नैपशॉट

लखीसराय और सहरसा पांच-पांच मामले

जहानाबाद और पश्चिम चंपारण में चार-चार मामले

अररिया, नवादा, मधेपुरा और सीवान में तीन-तीन मामले

औरंगाबाद, गोपालगंज, खगड़िया, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर में दो-दो मामले

पूर्वी चंपारण, बांका, किशनगंज, मधुबनी, रोहतास, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल और शेखपुरा में एक-एक मामले

बता दें कि पॉजिटिव पाए गए चार व्यक्ति दूसरे राज्य से संबंध रखते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×