ADVERTISEMENTREMOVE AD

60+ के लिए कोविड बूस्टर डोज: कौन हैं योग्य? क्या शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

10 जनवरी से वैक्सीन की तीसरी प्रीकॉशनरी डोज ले सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश के नाम संबोधन में 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन और 60 साल से ज्यादा उम्र के को-मोर्बिडिटी वाले नागरिकों के लिए बूस्टर शॉट की घोषणा की. 60 साल से ज्यादा उम्र के को-मोर्बिडिटी वाले लोग 10 जनवरी से वैक्सीन की तीसरी प्रीकॉशनरी डोज ले सकते हैं.

तीसरा डोज लेने के लिए कौन योग्य है? को-मोर्बिडिटी वाले किन लोगों को योग्य माना जाएगा? जानिए सबकुछ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रीकॉशन (तीसरी) डोज के लिए कौन योग्य है?

केवल हेल्थकेयर कर्मचारी, फ्रंटलाइन कर्मचारी और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग, जिन्हें को-मोर्बिडिटी है, प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं.

मेरी उम्र 60 साल है और मुझे वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं. क्या मैं तीसरी डोज के लिए योग्य हूं?

आप प्रीकॉशन डोज के लिए तभी योग्य हैं, अगर आपको को-मोर्बिडिटी है.

0

किस कंडीशन को को-मोर्बिडिटी माना जाएगा?

जब 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, तब इन कंडीशन को को-मोर्बिडिटी माना गया था:

  • पिछले एक साल में अस्पताल में भर्ती होने के साथ हार्ट फेल्यर

  • पोस्ट कार्डिएक ट्रांसप्लांट/लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस

  • लेफ्ट वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक डिस्फंक्शन

  • मध्यम या गंभीर वाल्वुलर हार्ट डिजीज

  • गंभीर PAH या idiopathic PAH के साथ जन्मजात हार्ट डिजीज

  • एनजाइना और हाइपरटेंशन/डायबिटीज

  • Lymphoma/leukaemia/Myeloma

  • Decompensated cirrhosis

  • स्किन सेल डिजीज/बोन मैरो फेल्यर/एप्लास्टिक एनीमिया/थैलेसेमिया मेजर

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के जल्द ही नई गाइडलाइन जारी करने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरी डोज में नागरिकों को कौन सी वैक्सीन दी जाएगी?

अभी तक इसे लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं है. एक सरकारी अधिकारी ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि उसी वैक्सीन की एक अतिरिक्त डोज उन लोगों को दी जा सकती है, जिन्हें 'प्रीकॉशन' डोज मिल रही है. सरकार वैक्सीन मिलाने पर भी विचार कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरी डोज के लिए योग्य लोग कहां रजिस्टर कर सकते हैं?

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ, आरएस शर्मा ने कहा कि तीसरी डोज के लिए CoWIN पर रजिस्टर किया जा सकता है.

एक सरकारी अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "CoWIN ऐप पर अपने आप ये दिखने लगेगा कि तीसरी डोज के लिए कौन योग्य हैं. हमारे पास ये संख्या तैयार है कि 10 जनवरी से कितने योग्य लोग होंगे. अगले कुछ दिनों में घोषणा की जाएगी."

रजिस्ट्रेशन के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी?

  • उम्र का प्रमाण

  • किसी मेडिकल अथॉरिटी से सर्टिफिकेट

रजिस्ट्रेशन के समय इन दोनों डॉक्यूमेंट को स्कैन कर के CoWIN पर अपलोड करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैंने अपनी दूसरी डोज छह महीने पहले ली है. क्या मैं जनवरी में तीसरी डोज ले सकती हूं?

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सरकार तीसरे डोज को दूसरे डोज के 9 या 12 महीने बाद मंजूरी देगी.

क्या बिना डॉक्टर सर्टिफिकेट के तीसरा डोज ले सकते हैं?

ऐसे मामले में आपका रजिस्ट्रेशन अप्रूव नहीं होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×