ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना नियमों के उल्लंघन के लिए ब्राजील में राष्ट्रपति पर जुर्माना

मारान्हो राज्य के गवर्नर ने कहा- कानून सभी पर लागू होता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्राजील में वहां के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो पर COVID-19 से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगा है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मारान्हो राज्य के गवर्नर फ्लेविओ डिनो ने कहा है कि एक पब्लिक इवेंट में राज्य के स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन करने में नाकाम रहने के लिए बोलसोनारो को जुर्माना देना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डिनो ने बताया है कि हेल्थ अथॉरिटीज ने बिना सैनिटरी सुरक्षा उपायों के मारान्हो में सभाओं को बढ़ावा देने के लिए बोलसोनारो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि कानून सभी पर लागू होता है.

डिनो ने जनता को याद दिलाया कि उनके राज्य में 100 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध है और फेस मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य है.

बोलसोनारो के कार्यालय के पास अपील करने के लिए 15 दिन का वक्त है, जिसके बाद जुर्माने की राशि निर्धारित की जाएगी.

शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान बिना मास्क के पहुंचे बोलसोनारो ने गवर्नर डिनो को 'गोल-मटोल तानाशाह' बताकर उन पर हमला बोला था.

बोलसोनारो COVID-19 पर नियंत्रण के लिए पाबंदियां लगाने का विरोध करने वाली दुनिया की सबसे प्रमुख शख्सियतों में से एक हैं.

उन्होंने इन पाबंदियों के प्रभावों की अनदेखी की है. उन्होंने उन दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया, जिन्हें वैज्ञानिक बेकार कहते हैं. आलोचकों का कहना है कि उनकी नीतियों और टीकाकरण के लिए ढुलमुल अभियान की वजह से ब्राजील में कोरोना वायरस से भारी संख्या में मौतें हुई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×