ADVERTISEMENTREMOVE AD

China: शंघाई में कोरोना फिर बरपा रहा कहर- कई शहरों में वापस लौटा लॉकडाउन

चीन ने सेना से 2,000 सहित शहर की सहायता के लिए देश भर से 10,000 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भेजा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन में एक बार फिर बीते कोरोना वायरस (Covid 19 in China) का प्रकोप देखा जा रहा है. चीन के सबसे बड़े महानगर शंघाई (Shanghai) में COVID​-19 का प्रकोप "बेहद गंभीर" बना हुआ है. जिसकी वजह से शंघाई में फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है.

महामारी नियंत्रण पर शंघाई के कार्यकारी समूह के निदेशक, गु होंगहुई को स्टेट मीडिया ने यह कहते हुए दिखाया है कि शहर में इसका प्रकोप "अभी भी उच्च स्तर पर चल रहा है, स्थिति बेहद गंभीर है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

23 चीनी शहर कुल या आंशिक लॉकडाउन के अंदर 

चीन ने सेना से 2,000 सहित शहर की सहायता के लिए देश भर से 10,000 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भेजा है. शंघाई शहर की पूरी आबादी की कोविड-19 की टेस्टिंग कराने के आदेश दिए गए हैं.

04 अप्रैल को चीन ने कुल 16,412 नए दैनिक कोविड -19 के मामले दर्ज किए थे, जो 2020 में महामारी के प्रकोप के बाद से सबसे ज्यादा हैं. 27 से ज्यादा चीनी प्रांत और क्षेत्र नए कोविड -19 मामलों को रिपोर्ट कर रहे हैं, ज्यादातर मामले तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं. शंघाई में 28 मार्च को दो चरणों में लॉकडाउन शुरू किया गया है.

अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि यह कड़े प्रतिबंध कब हटाए जाएंगे. वित्तीय राजधानी, शंघाई के लॉकडाउन ने दैनिक जीवन और व्यवसायों को बड़े पैमाने पर बाधित कर दिया है, यहां तक ​​​​कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता और वालंटियर्स पूरी आबादी का टेस्ट करने और किराने के सामान के साथ निवासियों की आपूर्ति करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

रायटर्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार नोमुरा ब्रोकरेज ने मंगलवार 05 अप्रैल को एक बयान में कहा, "कुछ 23 चीनी शहर कुल या आंशिक कोविड -19 लॉकडाउन के अंदर हैं, जो अनुमानित 193 मिलियन लोगों को प्रभावित कर रहा है.

इसको कोरोना चौथी लहर भी कहा जा रहा है इस वेव ने अब इस क्षेत्र में पहले से ही खतरनाक स्थिति के लिए नए खतरे पैदा कर दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×