ADVERTISEMENTREMOVE AD

BRICS: चीन बोला- महामारी की मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़े हम

मंगलवार को एस जयशंकर ने की BRICS देशों के विदेश मंत्रियों की डिजिटल बैठक की अध्यक्षता 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन ने मंगलवार को कहा कि वो COVID-19 महामारी की मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़ा है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने BRICS देशों के विदेश मंत्रियों की डिजिटल बैठक में यह बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए वांग ने कहा, ‘’इस मुश्किल वक्त में चीन भारत और सभी ब्रिक्स देशों के साथ खड़ा है. जब तक भारत को जरूरत होगी, चीन सहित सभी ब्रिक्स पार्टनर किसी भी समय सहयोग और मदद प्रदान करेंगे. और हमें विश्वास है कि भारत निश्चित रूप से महामारी पर काबू पाएगा.’’

बता दें कि ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. मंगलवार को हुई बैठक की अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की. इस बैठक में जयशंकर के रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव, चीनी समकक्ष वांग यी, दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय मामलों की मंत्री नालेडी मैंडिसा पैंडोर और ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अल्बर्टो फ्रैंको शामिल हुए.

बैठक के दौरान जयशंकर ने कहा, ‘’हम अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के आधार पर निष्पक्ष, न्यायसंगत, समावेशी और प्रतिनिधि बहुध्रुवीय अंतरराष्ट्रीय प्रणाली पर जोर देते हैं, जो सभी स्टेट्स की संप्रभु समानता को मान्यता देती है और उनकी क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करती है.’’

वहीं, पैंडोर ने कहा कि COVID-19 वैक्सीन के पेटेंट संरक्षण पर अस्थायी वैश्विक छूट के लिए दक्षिण अफ्रीका और भारत के प्रस्ताव से टीकों के उत्पादन के लिए जरूरी तकनीक तक व्यापक पहुंच में सुविधा होगी.

पैंडोर ने बैठक के दौरान COVID-19 टीकों की पहुंच में वैश्विक अंतर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अमीर देशों में लाखों लोगों को टीका लग चुका है, जबकि गरीब देशों में अरबों अभी भी संक्रामक बीमारी और मौत के खतरे से जूझ रहे हैं.

बैठक खत्म होने के बाद सभी विदेश मंत्रियों ने सामूहिक तौर पर 'नमस्ते' किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×