ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोविड के कुल 3 करोड़ केस, 1 Cr केवल 50 दिनों में

भारत में पिछले 1 करोड़ मामले तब सामने आए, जब देश COVID-19 की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केसों का आंकड़ा 3 करोड़ पार कर गया है. 23 जून को कोविड के करीब 50 हजार मामले आए, जिसके बाद कुल कंफर्म केसों का आंकड़ा 3 करोड़ पहुंच गया. इसमें से एक करोड़ मामले केवल पिछले 50 दिनों में दर्ज किए गए.

worldometers.info के डेटा के मुताबिक, देश में 3 मई को कुल 2,02,75,543 केस थे, जो ठीक 50 दिन बाद 3 करोड़ पार कर गए. भारत में कोविड का पहला केस 30 जनवरी 2020 को सामने आया था. पहले केस से लेकर 1 लाख मामले पहुंचने तक, भारत को 100 से ज्यादा दिन लगे थे. भारत में 15 सितंबर 2020 को 50 लाख मामले थे, जो 18 दिसंबर 2020 को 1 करोड़ पहुंच गए थे. 1 करोड़ से 2 करोड़ तक पहुंचने में भारत को करीब 135 दिनों का समय लगा. वहीं, 2 से 3 करोड़ मामले होने में केवल 50 दिन का वक्त लगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में पिछले 1 करोड़ मामले तब सामने आए, जब देश कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा था. भारत दुनिया का दूसरा देश है, जहां कोविड के केसों का आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंचा है.
भारत में पिछले 1 करोड़ मामले तब सामने आए, जब देश COVID-19 की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा था.

डेढ़ महीने में 90 हजार मौतें

भारत से ज्यादा मामले अमेरिका में हैं, जहां कोविड के 3.44 करोड़ मामले हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. यहां 6 लाख से ज्यादा लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है. इसके बाद सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हुई हैं, जहां 5 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं.

भारत में कोविड से हुई मौतों का मामला 4 लाख पहुंचने वाला है. worldometers.info के मुताबिक, देश में कोविड से पहली मौत 12 मार्च 2020 को रिपोर्ट की गई थी. 1 अक्टूबर को देश में कोविड से 1 लाख मौतें हो चुकी थीं. 27 अप्रैल 2021 को देश में मौतों का आंकड़ा 2 लाख था, जो 23 जून को 3.90 लाख पहुंच गया है, यानी 90 हजार मौतें पिछले डेढ़ महीने में रिपोर्ट की गई हैं.

भारत में पिछले 1 करोड़ मामले तब सामने आए, जब देश COVID-19 की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा था.

वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 29 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. इसमें से 24 करोड़ लोगों को पहली डोज दी गई है, और केवल 5.27 करोड़ लोगों को दोनों डोज मिली है. दुनिया के प्रमुख देशों के मुकाबले भारत में आबादी का केवल 17 फीसदी लोगों को वैक्सीन दी गई है.

भारत में पिछले 1 करोड़ मामले तब सामने आए, जब देश COVID-19 की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा था.

ourworldindata.org के डेटा के मुताबिक, अमेरिका 53% को, यूनाइटेड किंगडम 63% को, कनाडा 66% को, जर्मनी 50% को, फ्रांस 47% को और इटली 52% को कम से कम वैक्सीन की एक डोज दे चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×