ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID 19: चीन से लेकर फ्रांस तक, फिर कोरोना की चपेट में आ रहे दुनिया के बड़े देश

मध्य एशिया और यूरोप में बड़े स्तर पर बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस मामले

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर के तमाम देशों में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) चल रहा और कोरोना के इलाज के लिए नई-नई दवाईयों की खोज हो रही है, लेकिन दूसरी ओर दुनिया के कई संपन्न देशों में एक बार फिर से कोरोना लहर की वजह से हालात खराब होते दिख रहे हैं.

इन दिनों एशिया के देशों में राहत महसूस की जा रही थी, लेकिन यूरोप में कोरोना के मामले बड़े स्तर पर देखने को मिल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते यूरोप में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

कई देशों में तो कोरोना के नए वैरिएंट मिलने की वजह से वैश्विक महामारी की दहशत फैली हुई है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों WHO ने यह अंदेशा जताया था कि यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों में कोरोना वायरस की नई लहर आने का खतरा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया के कई संपन्न देशों जैसे ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, ब्राजील, बीजिंग और जर्मनी में Covid-19 को लेकर फिर से स्थिति खराब होती दिख रही है.

जर्मनी में बिगड़ते हालात

  • 11 नवंबर को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 50,196 मामले दर्ज किए गए.

  • एक दिन में 235 लोगों की मौत हुई.

  • देश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 48.9 लाख हो गया है.

  • जर्मनी में कोरोना से अब तक 97,198 लोगों की मौत हो गई है.

  • सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक.

ब्रिटेन में पालतू जानवरों तक पहुंचा कोरोना

  • 39 हजार से अधिक नए मामले सामने आए.

  • 10 नवंबर को कोरोना वायरस से 214 मौतें हुईं.

  • कुल मौतों का आंकड़ा 1 लाख 42 हजार के पार.

  • मौतों में 1.4 प्रतिशत का इजाफा.

  • पालतू कुत्तों में कोरोना संक्रमण.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजिंग में फिर से बढ़ते मामले

  • चीन में कोरोना मामलों की संख्‍या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

  • कार्यक्रमों और सम्मेलनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

  • बीजिंग में 50 स्थानीय कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.

  • चीन में अक्टूबर मध्य से अब तक हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए.

  • बीजिंग का सिटी मॉल और एक केंद्रीय जिला सील.

फ्रांस में हालात बेकाबू

  • तेजी से बढ़ रही है कोरोना मामलों की संख्या.

  • देश में मरने वालों की संख्या में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी.

  • देश में कोरोना वायरस की पांचवी लहर की आशंका.

  • एक दिन में 11 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए.

  • 65 वर्ष व अधिक उम्र के लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रम में जाने के लिए कोरोना बूस्टर जैब सर्टिफिकेट अनिवार्य.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

  • देश में हालात लगातार हो रहे हैं खराब, तेजी से बढ़ रहा कोरोना.

  • बीते 24 घंटे में करीब 1237 लोगों की मौत.

  • 40 हजार से अधिक नए कोरोना मामले दर्ज किए गए.

  • रूस में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 89 लाख से अधिक हो चुका है.

  • कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख 51 हजार हुई.

ब्राजील में कोरोना का कहर

  • बुधवार 10 नवंबर को कोरोना के 12 हजार से अधिक केस आए.

  • नए मामलों में अब तक 280 मौतें.

  • कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार.

  • अब तक मरने वालों की कुल संख्या 6 लाख 10 हजार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस के मामले में अगर भारत की बात की जाए तो, स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 13,091 नए कोरोनो मामले सामने आए और 340 मौतें हुई हैं.

इसके अलावा, 13,878 कोरोना मामलों में रिकवरी भी दर्ज की गई है, जिससे कोरोना वायरस से ठीक हुए मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3,38,00,925 हो गया है. भारत की वर्तमान कोरोना रिकवरी रेट 98.25% हो चुकी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×