ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनाः पिछले दिन के मुकाबले मुंबई में 82%-दिल्ली में 86% बढ़े मामले, 10 अपडेट

WHO ने कहा है कि कोरोना की 'सुनामी' हेल्थ सिस्टम को पतन की ओर ले जाएगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में कोरोना (Corona) के मामलों में अब तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), बैंगलुरु (Banglore) हर जगह कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तीसरी लहर का संकट तो बना ही है साथ ही ओमिक्रॉन ने भी चिंता बढ़ा रखी है.

जल्द ही 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू होने वाला है तो वहीं आबादी के कुछ हिस्से को बूस्टर डोज मिलेगा. ये राहत की बात ये क्योंकि वैक्सीनेशन को ही इस वक्त एक मात्र इलाज बताया जा रहा है.

देशभर में कोरोना को लेकर इस वक्त दस बड़े अपडेट्स पर नजर डालते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,510 नए मामले दर्ज हुए हैं यह शहर में एक दिन पहले दर्ज हुए मामलों से 82 फीसदी ज्यादा हैं. एक दिन पहले 1,377 मामले दर्ज हुए थे. मुंबई ओमिक्रॉन के 167 मामले हैं, दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा मामले यहीं दर्ज किए गए हैं.

2. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 923 मामले दर्ज हुए. यह एक दिन पहले दर्ज हुए मामलों की तुलना में 86 प्रतिशत ज्यादा मामले हैं. राजधानी में पिछले हफ्ते से ही मामलों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है वहीं पॉजिटिविटी रेट अब 1.29 प्रतिशत हो गया है.

एनडीटीवी के अनुसार, आंकड़ों से पता चलता है कि इस बार मार्च-अप्रैल में दूसरी लहर की तुलना में इस बार कोरोना के मामलों में हो रही वृद्धि 21 प्रतिशत तेज है.

3. कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 566 ताजा मामले दर्ज हुए हैं इनमें से 400 मामले अकेले बैंगलुरु के हैं. महाराष्ट्र और केरल के बाद कर्नाटक तीसरा राज्य है जहां अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं.

4. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रो. पॉल कट्टुमन ने कहा यह संभावना है कि भारत में दैनिक मामलों में विस्फोटक वृद्धि दिखेगा लेकिन ये अपेक्षाकृत कम दिनों के लिए होगा.

5. WHO ने कहा है कि कोरोना की 'सुनामी' हेल्थ सिस्टम को पतन की ओर ले जाएगी. दुनियाभर में ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं, पिछले हफ्ते कोरोना के मामलों में विश्वभर में 11% का उछाल हुआ, अमेरिका और फ्रांस में हर रोज अधिकतर मामले दर्ज हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,089 नए मामले दर्ज हुए हैं. 807 लोग ठीक हुए हैं और 12 मौतें भी हुईं है. बंगाल में अब सक्रिय मामलों की संख्या 7,727 है.

7. गोवा ने 29 दिसंबर को कोरोना को लेकर नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. कसीनो, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम, रिवर क्रूज, वाटर पार्क और मनोरंजन पार्क अधिकतम 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे. वैक्सीन की दोनों डोज लिए लोग ही राज्य में प्रवेश कर पाएंगे, कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी.

8. पिछले 24 घंटों में हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कोरोना के 30 नए मामले आए, जम्मू-कश्मीर में 104 नए मामले दर्ज हुए. वहीं उत्तराखंड में 38 मामले दर्ज हुए हैं.

9. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29 दिसंबर को 143 करोड़ के पार जा चुका है. दिनभर में 57 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

10. भारत में तोजी से फैलते ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामले अब 781 हो गए हैं. इनमें से अकेले दिल्ली में 281 मामले हैं और मुंबई में 167 केस दर्ज हुए हैं. वहीं भारत के 21 राज्यों तक ओमिक्रॉन फैल चुका है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 85 मामले दर्ज हुए हैं और गुजरात में 19 मामले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×