ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड के मामलों में हल्की गिरावट, पिछले एक दिन में 3 लाख केस

भारत में कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार तीन लाख से ऊपर आ रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार तीन लाख से ऊपर आ रहे हैं. 24 जनवरी को, देश में कोविड के 3.06 लाख मामले रिकॉर्ड किए गए. हालांकि, ये पिछले दिन से थोड़े कम हैं. वहीं, इस दौरान 439 लोगों की मौत और 2.43 लाख रिकवरी दर्ज की गई.

भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 20.75% है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज पर पहुंचा ओमिक्रॉन

भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का का कारण ओमिक्रॉन वेरिएंट अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज पर पहुंच चुका है. भारत के SARS-CoV-2 जीनॉमिक्स कंसोर्टियम, INSACOG का कहना है कि ओमिक्रॉन कई बड़े शहरों में कोविड का डॉमिनेंट वेरिएंट है.

INSACOG देशभर में कोरोना वायरस में वेरिएशन की जांच करता है, ताकि ये समझने में मदद मिल सके कि ये कैसे फैलता है और विकसित होता है, और इसके संभव सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया का सुझाव देता है.

भारत में आया Omicron BA.2

NSACOG ने कहा कि BA.2 लिनिएज, ओमिक्रॉन इंफेक्शन का एक सब-वेरिएंट है, जो भारत में रिपोर्ट किए गए कोरोना मामलों में पाया गया है. BA.2 लिनिएज को अभी ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ की कैटेगरी में रखा गया है.

यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) के मुताबिक, पहली बार ब्रिटेन में 6 दिसंबर 2021 को ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीए.2 के बारे में जानकारी मिली थी. ब्रिटेन में अभी इसके केस कम हैं, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि अब इसके मरीज भी तेजी से बढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×