ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर: RUHS अस्पताल के सभी 9 Omicron संक्रमितों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

सभी मरीजों की ब्लड, सीटी स्कैन और अन्य सभी रिपोर्ट नॉर्मल है. उन्हें 7 दिन होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid-19 Omicron) को लेकर खतरे की हर तरफ होती चर्चाओं के बीच गुरुवार को राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में 9 ओमिक्रॉमन संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन्हें कुल दो बार टेस्ट करने और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर के आरयूएचएस अस्पाताल में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित सभी 9 मरीजों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन सभी को आरयूएचएस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अब उनमें कोई लक्षण नहीं है. उनकी ब्लड, सीटी स्कैन और अन्य सभी जांचें भी सामान्य हैं. चिकित्सकों ने उन्हें 7 दिन होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है.

चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि "विभाग कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर शुरू से ही सजग और सतर्क था. जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आते ही संक्रमितों को आरयूएचएस में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया. साथ ही उनके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की ट्रैकिंग और ट्रेसिंग भी शुरू कर दी."

आगे उन्होंने कहा कि "9 मरीजों में से 4 की दोपहर और बाकी 5 की दोनों नेगेटिव रिपोर्ट शाम को प्राप्त हुई. सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है."

वहीं सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट पर शोध चल रहे हैं. इस संक्रमण का प्रसार तेजी से होता है लेकिन यह डेल्टा की तरह घातक नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगने पर यह कम असर करता है. उन्होंने आमजन से वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की भी अपील की है क्योंकि फिलहाल कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×