ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर कोरोना वैक्सीन के लिए परेशान, जम्मू पर सरकार मेहरबान?

कश्मीर घाटी में कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

82 वर्षीय अमीना बानो 17 मई को जब सेंट्रल कश्मीर के बडगाम क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लेने गई तो नर्स ने उन्हें वापस भेज दिया. अमीना के साथ आए दो नौजवानों को नर्स ने बताया कि "माफ कीजिएगा, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं है"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

" आप अनावश्यक इन्हें यहां नहीं लाएये. जब वैक्सीन का नया स्टॉक आएगा तो हम बता देंगे" पास खड़े डॉक्टर ने शांत आवाज में समझाया.

लेकिन इन आश्वासनों ने कश्मीरी लोगों को आश्वस्त नहीं किया है,जिनमें वैक्सीन की किल्लत को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है. राजनैतिक दल ,एक्सपर्ट ,डॉक्टर और आम लोग लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले बीजेपी के प्रशासन पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र के प्रति भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं.
0

क्या कश्मीर के प्रति भेदभाव है?

जम्मू-कश्मीर इम्यूनाइजेशन डिपार्टमेंट के चीफ डॉ. सलीम-उर-रहमान ने कहा कि "सरकार कुछ गलत नहीं होने देगी. मीडिया वैक्सीन की कमी के मुद्दे को कश्मीर बनाम जम्मू के चश्मे से देखना बंद करें"

लेकिन जहां जम्मू में वैक्सीनेशन ड्राइव जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है वहीं कश्मीर क्षेत्र में बहुत थोड़ी आबादी को ही वैक्सीन लगा है. पिछले 10 दिनों में पूरे जम्मू कश्मीर में 1.3 लाख वैक्सीन लगे हैं, जिनमें से 1.16 लाख (89.23%) केवल जम्मू के लोगों को लगा. जबकि दूसरी तरफ कश्मीर के कई अस्पतालों को वैक्सीन लगवाने आए लोगों को वापस भेजना पड़ा

मंगलवार को श्रीनगर जिले में 274 लोगों को वैक्सीन लगा जबकि जम्मू में 3,667 लोगों को. सरकार ने 1 मई से ही 45 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए CoWIN ऐप के माध्यम से वैक्सीन प्रोग्राम की घोषणा कर दी है, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण यह अभी भी शुरू नहीं हुआ है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर के 43 वर्षीय व्यापारी आरिफ रशीद ने कहा "मैं पिछले हफ्ते से ही से स्लॉट बुक करने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली. सरकार कह रही है कि वैक्सीन लगवा लो लेकिन वैक्सीन है कहां?

मुझे तो दो बार स्लॉट मिल भी गया था .लेकिन जैसे ही तारीख नजदीक आई ,मुझे मैसेज आया कि मेरा अपॉइंटमेंट कैंसिल हो गया है”
आरिफ रशीद

वैक्सीन की अनुपलब्धता ने पिछले सप्ताह से ही श्रीनगर सहित कश्मीर के अन्य क्षेत्रों में कई वैक्सीनेशन सेंटर को बंद होने पर मजबूर कर दिया है. यहां तक कि प्राइवेट हेल्थ केयर प्रोवाइडर ,जिसे प्रशासन ने खुद से सप्लाई खरीदने को कहा है ,वैक्सीनेशन की सर्विस नहीं दे रहे हैं.

प्रभावशाली शिया मौलवी और पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता इमरान अंसारी ने कहा कि”इस जानलेवा महामारी में एक धर्म को प्राथमिकता देकर दूसरे को नजरअंदाज करना खेदजनक है. हम जम्मू और कश्मीर में बिना भेदभाव के वैक्सीन सप्लाई की मांग करते हैं”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीनेशन में असमानता

अब तक इस केंद्र शासित क्षेत्र में कोरोना के कारण 3,149 लोगों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 51,623 एक्टिव केस है, जिनमें से अधिकतर कश्मीर में है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 34 लाख वैक्सीन डोज में से 28 लाख लोगों को लगा दिए गए हैं, जिनमें 5 लाख से थोड़े से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाया गया है.

कमिश्नर सेक्रेटरी, हेल्थ अटल दुल्लो के अनुसार "केंद्र सरकार द्वारा मिले कुल वैक्सीनों में से 6,21,870 डोज आर्मी को आवंटित कर दिया गया था. बाद में आर्मी ने वैक्सीन की अधिकता के कारण 58,930 डोज वापस कर दिया.

सरकारी डेटा के मुताबिक जम्मू कश्मीर को कुल मिले वैक्सीन में से 8% वैक्सीन वेस्ट हो गया. पिछले सप्ताह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन राज्यों के वैक्सीन आवंटन में कटौती की चेतावनी दी है जो वेस्टेज को कम नहीं करेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2011 जनगणना के मुताबिक 1.25 करोड़ की आबादी वाले कश्मीर को 45+ एज कैटेगरी के लिए अब तक मात्र 15 लाख वैक्सीन आवंटित किया गया है. दूसरी तरफ बीजेपी के गढ़ और कश्मीर की आधी जनसंख्या वाले जम्मू को 19 लाख के करीब आवंटित किया गया, सूत्रों ने बताया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में दूसरा सबसे प्रभावित जिला श्रीनगर में 45 से अधिक उम्र वाले मात्र एक तिहाई लोगों को वैक्सीन लगा है, जबकि सबसे प्रभावित जिला जम्मू में इसी एज ग्रुप के लगभग 100% लोगों को वैक्सीन लग चुका है.

नाम बाहर ना आने की शर्त पर कश्मीर के एक डॉक्टर ने बताया कि "जम्मू जिले के लगभग 6 लाख लोगों को वैक्सीन का एक या दोनों डोज लग चुका है ,जबकि 10 लाख से भी ज्यादा आबादी वाले श्रीनगर में 2 लाख लोगों से भी कम को वैक्सीन लगा है".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू में बेहतर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर

जहां कश्मीर और जम्मू में वैक्सीन वितरण को लेकर एकरूपता की कमी है वहीं दूसरी तरफ जम्मू में प्रशासन के द्वारा महामारी से लड़ने के लिए बनाया गया हेल्थ इन्फ्राट्रक्चर कश्मीर की अपेक्षा बेहतर हालत में है. 53 लाख की आबादी वाले जम्मू में कोविड मरीजों के लिए समर्पित 2,457 बेड्स हैं, जिनमें से 1641 भरे पड़े हैं. इसके अलावा 2276 बेड आइसोलेशन के लिए है जबकि 271 ICU बेड्स हैं जिनमें से 87 खाली हैं .

लेकिन दुगनी आबादी वाले मुस्लिम बहुल कश्मीर में सिर्फ 2853 कोविड बेड्स हैं, जिनमें से 1717 भरे हैं. सरकार ने मरीजों के आइसोलेशन के लिए 2853 बेड आवंटित किए हैं. कश्मीर में मात्र 133 ICU बेड्स है, जिनमें से 75 खाली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर के लिए खरीदे गए पांच मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को जम्मू क्षेत्र में बढ़ते मांग के कारण डायवर्ट कर दिया गया, जबकि कोरोना के ज्यादा मामले कश्मीर में आ रहे हैं.

“कई दिनों तक कश्मीर में वैक्सीन नहीं लगा. मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण जम्मू में बिना रुके लोग मरते रहे और जम्मू में संकट इस हद तक पहुंच गई कि श्रीनगर का ऑक्सीजन प्रशासन ने उधर भेज दिया. प्रशासन को बिना देरी के वैक्सीन प्रोक्योर करना चाहिए और इन दोनों क्षेत्र में वैक्सीन के आवंटन में मौजूदा भेदभाव को खत्म करना चाहिए”
नजमू साकिब,पीडीपी के प्रवक्ता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन की कमी

मार्च में जम्मू कश्मीर-प्रशासन ने वैक्सीन हेजिटेंसी के कारण लगभग एक लाख वैक्सीन डोज को कश्मीर से जम्मू की तरफ डायवर्ट कर दिया. अभी 20 जिलों में से जम्मू में सबसे ज्यादा कोरोना से मौत के मामले दर्ज किए जा रहे हैं .

“जब कश्मीर में वैक्सीन उपलब्ध था तब कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे थे और मान रहे थे कि वैक्सीन लगाने से नपुंसकता होती है. अबकि जब उसकी अस्थाई कमी चल रही है तो उन्हें वैक्सीन चाहिए.वैक्सीन की शॉर्ट लाइफ होती है .अगर उसे इस्तेमाल ना किया जाए तो पूरा स्टॉक बर्बाद हो जाएगा”
डॉ. सलीम

यह पूछने पर कि वैक्सीन को जम्मू से कश्मीर की ओर डायवर्ट क्यों नहीं किया जा सकता क्योंकि वहां कश्मीर की तरह स्टॉक की कमी नहीं है, डॉक्टर सलीम ने कहा "स्टॉक पहले ही हेल्थ सेंटरों को भेजा जा चुका है. उसे वापस नहीं मंगाया जा सकता"

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कश्मीर घाटी में कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए

डॉ. सलीम-उर-रहमान,जम्मू-कश्मीर इम्यूनाइजेशन डिपार्टमेंट के चीफ(फोटो-द क्विंट द्वारा प्राप्त )

पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने 10 दिनों के अंदर 45 से अधिक उम्र के हरेक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह लक्ष्य पूरा कैसे होगा जब वैक्सीन सप्लाई में कमी देखी जा रही है. डॉक्टर सलीम ने कहा कि कुछ दिनों के अंदर वैक्सीन का फ्रेश स्टॉक आ जाएगा. उसके बाद वैक्सीनेशन ड्राइव तेजी से चलेगा, जो कि कश्मीर में ठप हो चुका है.

” देश के दूसरे हिस्सों में जो कुछ हुआ उसके बाद अचानक से कश्मीर में वैक्सीन की मांग में वृद्धि हो गई, जिसके कारण उसका वर्तमान स्टॉक खत्म हो गया है. लेकिन हमें उम्मीद है कि इस सप्ताह हमें और सप्लाई मिल जायेगी.”
डॉक्टर सलीम

( जहांगीर अली श्रीनगर बेस्ड पत्रकार हैं. उनका ट्विटर हैंडल है @gaamuk. यह एक रिपोर्ट-एनालिसिस है. यहां व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं. द क्विंट का उससे सहमत होना जरूरी नहीं है)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×