ADVERTISEMENTREMOVE AD

मास्क के कम इस्तेमाल पर केंद्र ने जारी की चेतावनी, ओमिक्रोन के 25 मामले

भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले, केंद्र की कमेटी ने दी चेतावनी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. इस वेरिएंट के चलते कई देशों ने पाबंदियां लगाना भी शुरू कर दिया है. भारत में भी इसके 25 केस सामने आ चुके हैं. लेकिन लोगों में कोरोना के प्रति लापरवाही चिंता का सबब बन रही है. अब इसे लेकर भारत की कोविड टास्क फोर्स के चीफ और नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने चेतावनी जारी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सतर्क रहने की जरूरत - डॉ वीके पॉल

डॉ पॉल ने कहा है कि, भारत फिलहाल डेंजर जोन में है. जैसा की दूसरी लहर से ठीक पहले देखा गया था कि लोगों ने मास्क के प्रति लापरवाही बरती थी, वैसे ही अब भी मास्क का इस्तेमाल काफी कम हो रहा है. उन्होंने इस बार पहले से ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी.

भारत सरकार की तरफ से बताया गया है कि, देश में अब तक ओमिक्रोन के कुल 25 मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत भरी खबर ये है कि सभी मामलों में काफी हल्के लक्षण देखे गए हैं. कोई भी मरीज इस नए वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद गंभीर नहीं है. हालांकि इसे लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
0

बता दें कि 24 नवंबर तक दुनिया के सिर्फ दो देश ऐसे थे, जहां कोरोना के इन नए वेरिएंट ओमिक्रोन की पहचान हुई थी. लेकिन अब दुनिया के 59 देशों में इस वेरिएंट के मामले पाए गए हैं. जिनमें भारत भी शामिल है. हालांकि भारत ने फिलहाल ट्रैवल पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है. विदेश से आने वाले लोगों के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें पहुंचते ही आरटी-पीसीआर टेस्ट और क्वारंटीन जैसे नियम शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×