ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19: वैश्विक स्तर पर बढ़ते मामलों पर WHO ने दी चेतावनी, ढील को बताया कारण

पिछले सप्ताह की तुलना में वैश्विक स्तर पर नए कोरोना मामलों में 8% की वृद्धि हुई है- WHO

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार, 17 मार्च को कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि COVID-19 मामलों में वैश्विक स्तर पर वृद्धि बहुत बड़ी समस्या पैदा कर सकती है, खासकर तब जब कुछ देश में कोरोना की टेस्टिंग में भारी गिरावट देखी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO ने कहा है कि एक महीने से अधिक की गिरावट के बाद पिछले हफ्ते दुनिया भर में कोरोना ​​​​के मामले बढ़ने लगे हैं. एशिया और चीन के जिलिन प्रांत में हालत इतनी खराब है कि एहतियातन लॉकडाउन लगाना पड़ा है.

WHO की मानें तो एक साथ कई फैक्टर्स कोरोना ​​​​के बढ़ते मामलों के लिए उत्तरदायी हैं. इसमें अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट, इसके BA.2 रूप और सरकारों द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों में ढील देने की नीति शामिल हैं.

WHO के प्रमुख Tedros Adhanom Ghebreyesus ने रिपोर्टर्स से कहा कि "कोरोना मामलों ये वृद्धि कुछ देशों में टेस्टिंग में कमी के बावजूद हो रही है, जिसका अर्थ है कि हम जो आंकड़े देख रहे हैं वे सिर्फ बड़ी समस्या का छोटा सिरा है."

बढ़ रहे कोरोना मामले 

पिछले सप्ताह की तुलना में वैश्विक स्तर पर नए कोरोना मामलों में 8% की वृद्धि हुई है. केवल 7-13 मार्च के बीच 11 मिलियन नए मामले और 43,000 से अधिक संक्रमितों की मौतें हुईं. जनवरी के अंत के बाद यह पहली वृद्धि है.

0

कोरोना मामलों में सबसे बड़ी वृद्धि WHO के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में देखी गयी है जिसमें साउथ कोरिया और चीन शामिल हैं. यहां कोविड-19 मामलों में 25% और मौतों में 27% की वृद्धि दर्ज की गयी है.

अफ्रीका में भी नए मामलों में 12% और कोरोना संक्रमितों की मौतों में 14% की वृद्धि देखी गई है यूरोप में जहां कोरोना मामलों में 2% की वृद्धि हुई वहीं इससे जुड़े मौतों में कोई उछाल नहीं आया.

WHO की मारिया वान केरखोव ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि BA.2 अब तक का सबसे अधिक संक्रामक वेरिएंट प्रतीत होता है. हालांकि इसका कोई सबूत नहीं हैं कि इसके कारण अधिक गंभीर बीमारी होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×