अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने 23 अगस्त को फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) की कोविड वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) को 16 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए फुल अप्रुवल दे दिया. फाइजर की वैक्सीन अमेरिका में इमरजेंसी अप्रुवल के बाद पूरी तरह से मंजूर होने वाली पहली वैक्सीन बन गई है.
डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस के तहत आने वाले FDA ने दिसंबर 2020 में वैक्सीन को इमरजेंसी मंजूरी दी थी, और बाद में मई में, 12 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए इसके इस्तेमाल की अनुमति दी थी.
एक्टिंग FDA कमिश्नर जेनेट वूडकॉक ने इसे कोविड के खिलाफ लड़ाई में मील का पत्थर बताया है. उन्होंने कहा, "हालांकि, ये और अन्य वैक्सीन इमरजेंसी अप्रुवल (EUA) के लिए FDA के कठोर, वैज्ञानिक मानकों को पूरा करती हैं, पूरी तरह से मंजूरी पाने वाली FDA की पहली कोविड वैक्सीन के रूप में, जनता को बहुत आश्वस्त होना चाहिए कि ये वैक्सीन सुरक्षा और प्रभावशीलता के सभी उच्च मानकों को पूरा करती है."
फाइजर की वैक्सीन तीन हफ्तों के अंतराल पर दो डोज में दी जाती है.
अमेरिका में 12-15 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को अभी इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिली है. पूरी तरह से मंजूरी पाने के लिए फाइजर जरूरी डेटा कलेक्ट कर रही है. 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूर करने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है.
NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक, 92 मिलियन से ज्यादा अमेरिकियों, जिसमें से 54% को पूरी तरह से वैक्सीन लगी है, को फाइजर की वैक्सीन लगी है. बाकी में से ज्यादातर को मॉडर्न की वैक्सीन लगी है. अमेरिकी सरकार सभी लोगों को ये वैक्सीन फ्री में लगा रही है.
भारत में फाइजर की वैक्सीन को अभी तक अनुमति नहीं
भारत में अभी तक फाइजर की वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की भी अनुमति नहीं मिली है. इसमें ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस की स्पुतनिक वी, अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन, जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन और हाल ही में अनुमति पाने वाली जायडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)