पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (Covid19) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में मंगलवार, 25 जनवरी को कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन 26 जनवरी को फिर से ताजे में मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में 2.85 लाख नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा 665 मरीजों की मौत और 2.99 लाख रिकवरी दर्ज की गई है.
आइए जानते हैं भारत के विभिन्न राज्यों से संबंधित कोरोना के बड़े अपडेट्स...
भारत का कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.16% हो गया है.
एक स्टडी के मुताबिक कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन 21 घंटे से अधिक समय तक त्वचा और 8 दिनों से ज्यादा समय तक प्लास्टिक पर जीवित रह सकता है. इसके अलावा अन्य कोरोना स्ट्रेन की तुलना में इसके फैलने की गति तेज होती है.
केरल में पिछले 24 घटों के दौरान कोरोना वायरस के 49,771 नए मामले दर्ज किए गए. 34,439 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और 63 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,00,556 है.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 48,905 नए मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा 41,699 मरीज डिस्चार्ज हुए और 39 लोगों की कोरोना से मौत हुई. राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 3,57,909 है और पॉजिटिविटी रेट 22.51% है.
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 29,976 नए मामले सामने आए. इस दौरान 47 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 27,507 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,13,692 है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 7,498 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इसके अलावा 11,164 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और 29 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 38,315 है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 4,969 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 17,734 मरीज डिस्चार्ज किए गए और 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य एक्टिव मामलों की संख्या 67,369 है और पॉजिटिविटी रेट 7.32% है.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 9,966 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इसके अलावा 8,604 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 13 प्रतिशत घटकर 12.3 प्रतिशत हो चुका है.
असम में कोरोना वायरस के 1,951 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 7,365 मरीज डिस्चार्ज हुए और 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई. राज्य में कुल 6,359 सक्रिय मामलों की संख्या 36,063 है.
मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,858 नए केस रिपोर्ट किए गए. 1,656 मरीजों की रिकवरी हुई और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई. मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या 22,364 है.
झारखंड में पिछले 24 घंटों के दैरान कोरोना वायरस के 1009 नए मामले आए. इसके अलावा 2,921 रिकवरी हुई और 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 13,908 है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)