ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid19: केरल में 42,154 नए मामले, दिल्ली में 6.20% पॉजिटिविटी रेट, बड़े अपडेट

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,626 नए मामले रिपोर्ट किए गए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस (Covid19) के 2.09 लाख नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जो रविवार के 2.34 लाख मामलों से काफी कम है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 18,31,268 है, जबकि रिकवरी रेट मामूली रूप से बढ़कर 94.37 प्रतिशत हो चुका है. बजट सत्र की शुरुआत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत की लगभग 90 प्रतिशत युवा आबादी को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइए जानते हैं भारत के विभिन्न राज्यों से संबंधित कोरोना वायरस के बड़े अपडेट्स...

  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना टीकाकरण कवरेज आज 166.59 करोड़ डोज को पार कर गया है. आज शाम 7 बजे तक 53 लाख से अधिक डोज दी गई.

  • केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 42,154 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 38,458 मरीज ठीक हुए और 14 मरीजों की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,57,552 है.

  • कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 24,172 नए कोरोना मामले सामने आए. इस दौरान 30,869 मरीज ठीक हुए और 56 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,44,331 है और पॉजिटिविटी रेट 17.11% है.

  • मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 8,062 नए मामले रिपोर्ट किए गए, इस दौरान दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई.

  • उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,626 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 6,946 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 54,836 है.

  • उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,70,45,190 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, इनमें से 10,22,99,433 लोगों को दूसरी डोज भी लगी है. प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 92,74,097 को पहली डोज लग चुकी है.

  • महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस के 3,762 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 7,953 मरीज ठीक हुए और 14 मरीजों की मौत हुई है. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 59,204 पहुंच गई है.

  • हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,563 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी दर 13.36% रही. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 25,567 है और ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 307 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 2,779 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा 38 मरीजों की मौत हुई है और 5,502 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.20% है और सक्रिय मामलों की संख्या 18, 729 है.

  • पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,910 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 7,727 मरीज ठीक हुए हैं और 36 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 25,709 है और पॉजिटिविटी रेट 5.49% है.

  • मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 960 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इसके अलावा 1,837 मरीज ठीक हुए और 11 मरीजों की मौत हुई है और सक्रिय मामलों की संख्या 9,900 है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×