ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में ओमिक्रॉन के केस 1800 के पार, कई राज्यों में स्कूल-मॉल बंद

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार, 4 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक भारत में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 1892 हो चुकी है.

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से रिपोर्ट किए गए हैं, जो क्रमशः 568 और 382 हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमिक्रॉन पॉजिटिव हुए कुल मरीजों में से अब तक 766 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

जारी किए गए डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के कुल 37 हजार 379 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा 11007 लोगों की रिकवरी और 124 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

स्नैपशॉट

कुल मामले: 3,49,60,261

सक्रिय मामले: 1,71,830

कुल रिकवरी: 3,43,06,414

कुल मौतें: 4,82,017

कुल वैक्सीनेशन: 1,46,70,18,464

0

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे मामले

सोमवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 60 नए केस रिपोर्ट किए गए थे, जिसमें से 40 मामले मुंबई से थे. बीएमसी द्वारा जारी की गई स्वास्थ्य रिपोर्ट में बताया गया था कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संबंधित दो मरीजों की मौत हुई है.

बीएमसी नगर निगम के शिक्षा अधिकारी राजू तडवी ने कहा कि मुंबई में कोरोना के मामलों में अचानक अचानक बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद बीएमसी द्वारा संचालित सभी स्कूल कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के लिए 31 जनवरी तक बंद रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.

मुंबई में सोमवार को 15-18 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया. बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने कहा कि इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण नौ केंद्रों पर किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक सेंटर पर प्रतिदिन 1,500 बच्चों का वैक्सीनेशन करने की क्षमता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन  मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली दूसरा ऐसा प्रदेश है जहां पर ओमिक्रॉन मामलों की संख्या अधिक है.

मंगलवार, 4 जनवरी को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में ओमिक्रॉन के 382 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि पिछले दो दिनों में रिपोर्ट किए गए मामलों में 81 प्रतिशत से अधिक ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस पाए गए हैं. दिल्ली सरकार जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दो दिनों में टेस्ट किए गए 187 सैंपल्स में से 152 लोगों को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को 6.46 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 4,099 नए कोरोना मामले दर्ज किए. इसके अलावा कोरोना संक्रमति होने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया और कुल 1509 मरीज की रिकवरी हुई है.

बता दें कि 15-18 वर्ष की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेश के पहले दिन दिल्ली में 20 हजार से अधिक बच्चों को टीका लगाया गया.

कोरोना खतरों के बीच पंजाब में नई गाइडलाइन जारी

कोरोना वायरस और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए पंजाब में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इसके अलावा सभी तरह के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे और सिनेमा हॉल, बार, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही खोले जा सकते हैं.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स के लिए एथलीटों के ट्रेनिंग को छोड़कर जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम बंद रहेंगे. सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों और फैक्ट्रीज में केवल डबल वैक्सीनेटेड लोगों को ही अनुमति होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×