ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19: सीरम इंस्टीट्यूट के Covovax वैक्सीन को मिली WHO की मंजूरी

लॉन्च होने के बाद Covovax वैक्सीन तीन साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों- वयस्कों को लगाया जा सकेगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार, 17 दिसंबर को घोषणा की कि उसने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित कोविड -19 वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी साझा करते हुए SII के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा कि “यह अभी तक कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर है.”

“Covovax अब WHO द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है, जो उत्कृष्ट सुरक्षा और प्रभावकारिता दिखा रहा है. शानदार सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद"

Covovax सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा NVX-CoV2373 का वर्जन है, जो नोवावैक्स द्वारा विकसित प्रोटीन-आधारित कोविड -19 वैक्सीन है. नोवावैक्स का मुख्यालय अमेरिका में है.

कई अन्य कोविड -19 वैक्सीन की तरह, कोवोवैक्स SARS-CoV-2 कोरोनावायरस की सतह पर मौजूद स्पाइक प्रोटीन को टारगेट करता है. यही प्रोटीन कोरोना वायरस को मानव कोशिका में प्रवेश करने की अनुमति देता है.

एक बार लॉन्च होने के बाद Covovax वैक्सीन तीन साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों- वयस्कों को लगाया जा सकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×