ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 15,097 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 15.34%

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 15,097 नए मामले सामने आए हैं जबकि इससे संबंधित 6 मौतें हुईं. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं. चिंताजनक आंकड़ा है कि यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15.34% पर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में डेली COVID-19 केस में कल से 41% की वृद्धि दर्ज की गयी है. 5 जनवरी को दिल्ली में 10,665 कोरोना केस आये थे.

कोविड के मामलों में उछाल के साथ अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या 1 जनवरी को 247 से बढ़कर 4 जनवरी को 531 हो गई है.

पिछले तीन दिनों में, ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या 94 से बढ़कर 168 और वेंटिलेटर पर चार से बढ़कर 14 हो गई है.

इससे पहले दिन में, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में आज लगभग 14,000 नए मामले सामने आने की संभावना है. स्वास्थ्य मंत्री ने हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×