ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली HC सख्त, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेशों को लेकर अस्पतालों ने जताई आपत्ति

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के अस्पतालों और मरीजों को हो रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट में एक बार फिर सुनवाई हुई. दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान ऑक्सीजन सिलिंडरों की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर चिंता जताई. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि वो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे, इसके लिए आपके पास शक्तियां हैं.

इसके अलावा हाईकोर्ट ने अस्पतालों की याचिका पर दिल्ली सरकार से कहा कि वो ऑर्डर जारी करने से पहले जमीनी सच्चाई जान लें. इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से ये तक कहा कि अगर आपसे ये सब हैंडल नहीं हो रहा है तो, हम केंद्र के अधिकारियों से कह सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिस्टम को जल्द ठीक करने की जरूरत

हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी के बीच हो रही ब्लैक मार्केटिंग को लेकर कहा कि जो ऑक्सीजन सिलिंडर कुछ सौ रुपयों में मिलता है, उसके लिए लोग लाखों रुपये दे रहे हैं. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि इसका पूरा सिस्टम फेल हो चुका है, इस पर ध्यान देकर इसे ठीक किया जाए.

दिल्ली सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि शाम तक एक्शन ले लिया जाएगा, इसके लिए हमने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री ने बताया कि सभी सप्लायर्स को दिल्ली आने वाले ऑक्सीजन टैंकरों की डिटेल दे दी गई है. इसके बाद अगले तीन दिनों के लिए कोटा बांटा जाएगा.

अस्पतालों ने की हाईकोर्ट से शिकायत

दिल्ली के कई अस्पतालों ने भी हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. दिल्ली के द्वारका स्थित वेंकटेश्वर हॉस्पिटल की तरफ से कहा गया कि ऑक्सीजन अगले कुछ ही घंटों में खत्म होने वाली है. इसीलिए कोर्ट जल्द से जल्द ऑक्सीजन सप्लाई के निर्देश जारी करे.

इसके अलावा दिल्ली के महाराजा अग्रसेन अस्पताल की तरफ से भी कहा गया कि वो मरीजों को भर्ती करने की हालत में नहीं हैं, लेकिन दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि हॉस्पिटलों को इमरजेंसी वाले मरीजों को 10 से 15 मिनट में भर्ती करना होगा और उन्हें ऑक्सीजन और दवा देनी होगी. हाईकोर्ट ने इस मामले पर सरकार को उचित कार्रवाई करने को कहा. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को कहा कि, सभी अस्पतालों और फार्मेसी से रेमडेसिविर और अन्य दवाओं की पूरी जानकारी लीजिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×