ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन 

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केजरीवाल ने रविवार को कहा, ‘’दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.’’

इसके अलावा उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6500 मामले आए हैं, पॉजिटिविटी रेट 1% और कम होकर 10% के करीब आ गया है.

इससे पहले केजरीवाल ने रविवार को ही ट्वीट कर कहा था, ''करोना ने कहर ढाया हुआ है. लोग बहुत दुखी हैं. ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है.''

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था, ''मेरी “आप” के हर कार्यकर्ता से अपील है कि वे जहां भी हैं, अपने आस पास के लोगों की तन, मन, धन से भरपूर मदद करें. इस वक्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धरम है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×