रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित की गई एंटी COVID-19 दवा 2-डीजी की पहली खेप सोमवार को लॉन्च हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में यह खेप लॉन्च की.
हर्षवर्धन ने कहा, ‘’DRDO के समर्थन के साथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में, यह (2-DG) COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए हमारा पहला स्वदेशी शोध-आधारित नतीजा हो सकता है. यह रिकवरी टाइम और ऑक्सीजन की निर्भरता को कम करेगी.’’
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि यह दवा आने वाले दिनों में COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के काम आएगी.''
इस दवा को लेकर राजनाथ ने कहा, ‘’मुझे बताया गया कि इसके प्रयोग से सामान्य उपचार की अपेक्षा लोग ढाई दिन जल्दी ठीक हुए हैं. साथ ही ऑक्सीजन निर्भरता भी लगभग 40 फीसदी तक कम देखने को मिली है. इसका पाउडर फॉर्म में होना भी इसकी एक बड़ी खासियत है. इसे ORS घोल की तरह इसका इस्तेमाल लोग बड़ी आसानी से कर सकेंगे.’’
रक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक हम डिफेंस के क्षेत्र में डीआरडीओ और प्राइवेट पार्टनरशिप की बात करते थे, आज हेल्थ के सेक्टर में भी डीआरडीओ और प्राइवेट सेक्टर की पार्टनरशिप का इतना अच्छा परिणाम देख कर मुझे वाकई बहुत खुशी हो रही है.
रक्षा मंत्रालय ने इस महीने के शुरू में कहा था कि COVID-19 के मध्यम लक्षण वाले और गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर 2-DG दवा के आपात इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.
2-DG को लेकर DRDO प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने कहा कि जून के पहले हफ्ते से देश में सभी जगहों पर 2-DG दवा उपलब्ध होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं पर सीधा काम करेगी, शरीर का इम्यून सिस्टम काम करेगा और मरीज जल्दी ठीक होगा.
रेड्डी ने कहा कि मरीज के वजन और डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के आधार पर कम से कम 5-7 दिन सुबह-शाम 2 डोज लेनी होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)