ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों के धरनों ने कुछ गांवों को कोरोना हॉटस्पॉट बना दिया: खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा- किसान नेताओं को मौजूदा स्थिति को समझना चाहिए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसानों के धरनों की वजह से कुछ गांव COVID-19 हॉटस्पॉट बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से महामारी के मद्देनजर प्रदर्शन स्थगित करने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, खट्टर ने गुरुवार को कहा, ‘’एक महीने पहले, मैंने किसान नेताओं से COVID-19 के प्रसार के बीच विरोध-प्रदर्शन स्थगित करने की अपील की थी. अब यह सामने आया है कि इन धरनों ने कुछ गांवों को हॉटस्पॉट बना दिया है क्योंकि ग्रामीणों ने प्रदर्शन स्थलों पर आवाजाही की है.’’

खट्टर ने कहा कि किसान बाद में अपनी इच्छा से प्रदर्शन दोबारा शुरू कर सकते हैं लेकिन अभी उन्हें इसे बंद कर देना चाहिए.

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनके नेताओं को अब भी स्थिति को समझना चाहिए. वे बार-बार कह रहे हैं कि टीका लगवाएंगे लेकिन खुद अपनी जांच कराने को इच्छुक नहीं हैं. अगर वे जांच नहीं कराते हैं तो कोई नहीं जान सकता कि कौन संक्रमित है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें जांच के लिए सामने आना चाहिए और जो संक्रमित पाए जाते हैं उनका इलाज किया जा सकता है और उसके अनुरूप जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं.’’

बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की कई सीमाओं के अलावा हरियाणा की भी कई जगहों पर महीनों से धरना दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×