ADVERTISEMENTREMOVE AD

Omicron: फ्रांस में कोविड के नए वेरिएंट के 8 संदिग्ध मामले

फ्रांस के पड़ोसी देशों ने पहले ही ओमीक्रोन कोरोना मामलों की पुष्टि की है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 14 दिनों में अफ्रीकी यात्राओं के बाद कोरोना पॉजिटिव वाले यात्रियों में 8 संदिग्ध ओमीक्रोन वेरिएंट मामलों की सूचना दी है।

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 8 कोरोना पॉजिटिव मामले अन्य वेरिएंट (अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा) में पाए गए म्यूटेशन के लिए निगेटिव स्क्रीनिंग के साथ अन्य पुष्टि की आवश्यकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के पड़ोसी देशों ने पहले ही ओमीक्रोन कोरोना मामलों की पुष्टि की है।

रविवार सुबह बीएफएमटीवी से बात करते हुए, फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा कि जिस तरह से यह (ओमीक्रोन) हमारे आस-पास फैला है, उससे यह संभव है कि यह हमारे पास घूम रहा है।

एक निवारक उपाय के रूप में, फ्रांस ने अन्य यूरोपीय संघ के देशों के साथ, सात दक्षिणी अफ्रीकी देशों से उड़ानें निलंबित करने का निर्णय लिया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ओमीक्रोन वेरिएंट ज्यादा संक्रामक है, या डेल्टा सहित अन्य वेरिएंट की तुलना में ज्यादा गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×