ADVERTISEMENTREMOVE AD

टूरिस्ट वीजा को फिर से शुरू करने की तैयारी, कोरोना के चलते 1.5 साल से था बंद

Tourist Visa : टूरिस्ट वीजा के निलंबन से पहले हर महीने करीब 7-8 लाख टूरिस्ट भारत आते थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में दैनिक COVID-19 मामलों में कमी के मद्देनजर, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार बहुत जल्द पर्यटक वीजा (Tourist visa) जारी करने पर विचार कर रही है. बुधवार को गृह मंत्रालय (MHA) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, निर्णय को औपचारिक रूप दे दिया गया है और गृह मंत्रालय में इसी संबंध में एक बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता गुरुवार को गृह सचिव करेंगे. बैठक में टूरिस्ट वीजा फिर से शुरू करने की योजना पर चर्चा होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अधिकारी ने आगे कहा कि इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और सुविधा के हिसाब से यह सभी के लिए खुला रहेगा. फिलहाल, सरकार केवल वैक्सीनेटेड लोगों को ही टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन करने की अनुमति दे सकती है.

बता दें कि मार्च 2020 में जिस दिन से पहले लॉकडाउन की घोषणा हुई, तब से टूरिस्ट वीजा निलंबित है. हालांकि बाद में व्यापार, रोजगार और अन्य कई श्रेणियों के वीजा को छूट दी गई लेकिन टूरिस्ट वीजा फिर भी निलंबित रहा.

0
कई खाड़ी देशों ने टूरिस्ट वीजा फिर से शुरू कर दिया है. टूरिस्ट वीजा के निलंबन से पहले हर महीने करीब 7-8 लाख टूरिस्ट भारत आते थे.

गौरतलब है कि भारत ने बुधवार को पिछले 24 घंटों में 27,176 नए कोविड-19 मामले और 284 मौतें दर्ज कीं. सक्रिय मामले घटकर 3.51 लाख हो गए हैं. लगातार 80 दिनों से रोजाना 50,000 से कम मामले सामने आए हैं.

कोविड-19 ने पर्यटन उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके परिणामस्वरूप नौकरी छूट गई है और होटल और रेस्तरां बंद हो गए हैं. अब इस सेक्टर को उबारने की कोशिश हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×