ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुड़गांव-ऑक्सीजन खत्म होने पर मरीजों को छोड़ चला गया अस्पताल स्टाफ

वीडियो में दिख रहा है कि बेड पर मृत मरीजों के शव पड़े हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना संकट ने हमें वो अनुभव दिए हैं जिसकी कल्पना भी मुमकिन नहीं थी. ताजा वीडियो आया है गुड़गांव का. जहां एक अस्पताल में मरीजों को छोड़ कर भाग जाने का आरोप स्टाफ पर लगा है.

पुलिस ने कहा- मामले की चल रही जांच

ये वीडियो 30 अप्रैल का बताया जा रहा है. आरोप है कि ऑक्सीजन खत्म हो गया तो डॉक्टर, नर्स और अस्पताल का पूरा स्टाफ मरीजों को उनके हाल पर छोड़कर चला गया. वीडियो कृति अस्पताल का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बेड पर मृत मरीजों के शव पड़े हैं. ये मंजर देख मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया. पुलिस ने उन्हें समझाया लेकिन अपनों को खो चुके लोग कहां सुनने वाले थे. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.

जो आरोप लग रहे हैं अगर वो वाकई में है सही हैं तो निश्चित तौर पर बेहद हिला देने वाली घटना है. लेकिन इस बीच डॉक्टरों पर क्या गुजर रही है ये भी सवाल है. आखिर बिन ऑक्सीजन वो मरीजों को बचाएं भी तो कैसे. हाल ही में दिल्ली के एक बड़े अस्पताल के डॉक्टर की मौत खुदकुशी से हो गई. कहा गया कि मरीजों को न बचा पाने के डिप्रेशन में उन्होंने ये कदम उठाया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×