ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री को दी गई Covaxin की ट्रायल डोज

Covaxin को स्वदेशी तौर पर विकसित किया गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को COVID-19 की संभावित वैक्सीन Covaxin की ट्रायल डोज दी गई है. विज ने Covaxin के तीसरे फेज के ट्रायल के तहत स्वेच्छा से टीका लगवाने की पेशकश की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
BJP के 67 वर्षीय वरिष्ठ नेता को शुक्रवार को अंबाला स्थित एक अस्पताल में ट्रायल डोज दी गई है. बता दें कि Covaxin को स्वदेशी तौर पर विकसित किया गया है.  

विज ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया था कि PGI रोहतक के डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के दल की निगरानी में उन्हें अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में Covaxin की ट्रायल डोज दी जाएगी.

विज अंबाला छावनी से विधायक हैं. उन्होंने बुधवार को कहा था कि हरियाणा में 20 नवंबर से Covaxin के तीसरे फेज का ट्रायल होगा. उन्होंने कहा था कि वह इस ट्रायल के तहत सबसे पहले टीका लगवाने के लिए तैयार हैं.

Covaxin को भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के सहयोग से विकसित किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×