ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को फ्री मिलेगी COVID वैक्सीन: हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने लोगों से अपील की है कि वे वैक्सीन को लेकर अफवाह पर ध्यान न दें.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में COVID-19 टीकाकरण के पहले फेज में सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाले 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि इसके आगे प्राथमिकता वाले 27 करोड़ लाभार्थियों का टीकाकरण कैसे किया जाएगा, उसकी डीटेल्स तय की जा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर्षवर्धन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह ऐलान किया है. इस वीडियो में जब हर्षवर्धन से पूछा गया कि 'कोरोना वैक्सीन जैसे दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में फ्री होगी', तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में फ्री होगी.''

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे COVID-19 वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

उन्होंने शनिवार को कहा, ‘’मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. पोलियो से निपटने के अभियान के दौरान भी अलग-अलग तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन लोगों ने वैक्सीन ली और भारत अब पोलियो मुक्त है.’’ 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की 10 सदस्यीय विषय विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस वैक्सीन के इमर्जेंसी यूज की सिफारिश की. ऐसे में भारत COVID-19 वैक्सीन हासिल करने के काफी करीब आ गया है. हालांकि अभी इस वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से मंजूरी मिलना बाकी है.

इस बीच, देशभर में शनिवार से COVID-19 टीकाकरण के लिए ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास शुरू हो चुका है. इसका मकसद टीकाकरण के लिए व्यवस्थाओं को परखने और वास्तविक टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले किसी भी कमी को दूर करने का है.

बता दें कि हाल ही में इस तरह का पूर्वाभ्यास आंध्र प्रदेश, गुजरात, पंजाब और असम में किया जा चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को 116 जिलों में 259 जगहों पर COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×