ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई, बढ़ रही 'R वैल्यू'- स्वास्थ्य मंत्रालय

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के कोविड-19 स्टडी ग्रुप के आंकड़ों के अनुसार भी जुलाई 30 तक भारत का R वैल्यू 1.01 था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जब दुनिया के बाकी देश कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहे हैं तब भारत में इसकी दूसरी लहर भी अभी खत्म नहीं हुई है. यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने 3 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

44 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा

लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा,

" पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर कोविड-19 केस दर्ज किए जा रहे हैं और महामारी अभी भी खत्म होने से दूर है. जहां तक भारत की बात है तो दूसरी लहर अभी तक समाप्त नहीं हुई है."

ज्वाइंट सेक्रेट्री अग्रवाल ने बताया कि देश में ऐसे 44 जिले हैं जहां कोविड-19 केस का पॉजिटिविटी रेट 10% से ऊपर है. उनके अनुसार यह जिले केरल, मणिपुर, मिजोरम नागालैंड इत्यादि राज्यों में हैं.

"1 जून को देश के 279 जिलों में100 से अधिक कोविड-19 मामले आए थे लेकिन आज ऐसे जिलों की संख्या 57 तक आ गई है जहां 100 से अधिक कोविड-19 केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं"
लव अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेट्री स्वास्थ्य मंत्रालय

उन्होंने आगे कहा "222 जिलों में कोविड केस में गिरावट दर्ज की गई है और कुछ सीमित क्षेत्रों में ही बढ़ोतरी दिख रही है. ऐसे 18 जिले हैं जहां मामले ऊपर जा रहे हैं. इनमें से 10 जिले केरल में हैं. इन 18 जिलों में ही टोटल कोविड-19 केस के 45.5% मामले आ रहे हैं"

0

'जुलाई में मई की तुलना में दोगुना वैक्सीनेशन'

कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव पर सरकार की तरफ से बताया गया कि अब तक देश में कुल 47.85 करोड़ डोज लगाए गए हैं जिनमें से 37.26 करोड़ पहले डोज हैं जबकि 10.59 करोड़ दूसरे.

"हमने मई में 19.6 लाख डोज लगाए जबकि जुलाई में 43.41 लाख डोज. जुलाई में लगाए गए कुल वैक्सीन डोज की संख्या मई की अपेक्षा दोगुनी है. कुछ राज्यों को अब तक 3 करोड़ से अधिक वैक्सीन सप्लाई किया गया है. यूपी को 4.88 करोड़, महाराष्ट्र को 4.5 करोड़ और गुजरात को 3.4 करोड़ डोज दिया गया है".
लव अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेट्री स्वास्थ्य मंत्रालय

फिर से भारत में कोविड-19 'R वैल्यू' 1 के पार

चेन्नई स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंस के निष्कर्षों के अनुसार भारत में कोविड-19 का R वैल्यू 7 मई के बाद पहली बार फिर से 1 के पार चला गई है.

R-value को 'RO' या 'R फैक्टर' भी कहा जाता है. यह आंकड़ा उन लोगों की संख्या बताता है जो एक कोविड-19 पेशेंट औसत रूप से संक्रमित कर सकता है. R वैल्यू 1 से अधिक होने का अर्थ है कि एक कोविड-19 मरीज एक से अधिक लोगों को संक्रमित कर रहा है.

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के कोविड-19 स्टडी ग्रुप के आंकड़ों के अनुसार भी जुलाई 30 तक भारत का R वैल्यू 1.01 तक पहुंच गया था. साथ ही 8 राज्यों में कोविड-19 मामलों के बढ़ने का भी संकेत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×