ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में 3 लाख से नीचे आए कोविड केस, 24 घंटे में 2.55 लाख मामले, 614 की मौत

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 15.52% है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस (COVID-19) की तीसरी लहर से जूझ रहे भारत में दैनिक मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. कई दिनों से रोजाना मामले तीन लाख से ऊपर आ रहे हैं. 25 जनवरी को देश में कोविड के मामले कई दिनों बाद तीन लाख से नीचे गए. भारत में 25 जनवरी को 2.55 लाख मामले दर्ज किए गए. इस दौरान, 614 लोगों की मौत हो गई और 2.67 लाख रिकवरी रिपोर्ट की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 22 लाख पार कर गई है. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 15.52% है.

'कोविड के नए वेरिएंट सामने आएंगे'

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्य कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. कर्नाटक में जहां कोविड के साढ़े तीन लाख से ज्यादा एक्विट मामले हैं, तो वहीं महाराष्ट्र में भी आंकड़ा तीन लाख पार कर गया है. केरल में कोविड के 2.60 लाख एक्टिव केस हैं. तमिलनाडु में भी एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख से ऊपर है. इसके अलावा, गुजरात में भी एक्टिव केस एक लाख से ऊपर हैं.

0

'कोविड के नए वेरिएंट सामने आएंगे'

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि ये मानना अभी खतरनाक है कि ओमिक्रॉन अंतिम वेरिएंट है, या कोराना खत्म होने की राह पर है, क्योंकि विश्व में कोरोना के अन्य वेरिएंट उभरने के लिए स्थितियां काफी अनुकूल हैं. WHO के महानिदेशक ट्रेडोस अधानोम गेब्रेसियस ने संगठन की कार्यकारी बोर्ड की 150वीं बैठक को संबोधित करते हुए 24 जनवरी को कहा कि ओमिक्रॉन का पता नबंबर में चला था और अब ये विश्व के 171 देशों में फैल चुका है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के अत्यधिक संक्रामक रूप ओमिक्रॉन के आठ करोड़ से अधिक मामले WHO के सामने आए हैं, जो 2020 में दर्ज किए गए कोविड मामलों से अधिक हैं.

उन्होंने कहा कि मामलों में जोरदार बढ़ोत्तरी होने के बावजूद मौतों में वृद्धि नहीं हुई है. गेब्रेसियस ने कहा कि महामारी खत्म होने वाली नहीं है, बल्कि इसके नए रूप सामने आएंगे.

WHO प्रमुख ने कहा, "ये सच है कि हम निकट भविष्य के लिए कोविड के साथ रहेंगे, लेकिन ये मान लेना खतरनाक है कि ओमिक्रॉन अंतिम वेरिएंट होगा, या कि ये खत्म होने की तरफ है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×