ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ोसी, सहयोगी देशों को जल्द ही COVID वैक्सीन भेजेगा भारत: रिपोर्ट

अमेरिकी सांसद ने की भारत की योजना की सराहना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत अपने पड़ोसी देशों को COVID-19 वैक्सीन की 2 करोड़ खुराकें भेजने की योजना बना रहा है. ब्लूमबर्ग ने मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से यह बताया है.

इन लोगों ने बताया है कि नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, सेशल्स और मॉरीशस को वैक्सीन की सप्लाई के लिए एक भारतीय सरकारी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक से खरीद करेगी. इनमें से कुछ सप्लाई सहायता के तौर पर मुफ्त में की जा सकती है. हालांकि इस योजना पर अभी भी विचार जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मामले से संबंधित लोगों ने बताया है कि वैक्सीन की पहली खेप अगले दो हफ्तों में रवाना की जाएगी. इसके बाद सरकार लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और पूर्व सोवियत रिपब्लिक के देशों को भी वैक्सीन भेज सकती है.  

इस बीच, अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि COVID-19 वैक्सीन की 20 लाख खुराकें ले जाने के लिए ब्राजील से एक स्पेशल एयरक्राफ्ट इस हफ्ते के आखिर में मुंबई में उतर सकता है. पिछले हफ्ते ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर बोल्सोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वैक्सीन को लेकर अनुरोध किया था.

अमेरिकी सांसद ने की भारत की योजना की सराहना

अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने पड़ोसी देशों और अपने सहयोगी देशों को COVID-19 वैक्सीन की सप्लाई करने की भारत की योजना की सराहना की है.

सांसद ब्रैड शरमन ने ट्वीट कर कहा है, ‘‘यह देखकर अच्छा लगा कि हमारा सहयोगी देश भारत COVID-19 वैक्सीन की लाखों खुराक खरीद रहा है और देश में बने टीकों की अपने पड़ोसियों और दुनियाभर में सहयोगी देशों को आपूर्ति कर रहा है.’’

शरमन ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में सबसे बड़े टीका निर्माता देशों में से एक है. ऐसे वक्त में जब पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी सख्त जरूरत है तब भारत ने इस महामारी से निपटने में दुनिया की मदद के लिए कदम बढ़ाया है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×