ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID वैक्सीन की मांग के साथ ममता और विजयन ने PM को लिखे लेटर

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड वैक्सीन की 94 लाख से ज्यादा खुराकें: केंद्र

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर तय वक्त के अंदर सभी लोगों के लिए फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को लिखे एक लेटर में वैक्सीन की मांग की है. उन्होंने लिखा, ‘’मैं अनुरोध करता हूं कि राज्यों को वैक्सीन के आवंटन का निर्धारण करते वक्त केंद्र सरकार दूसरी खुराक के लिए इंतजार कर रहे लोगों और पहली खुराक के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों की संख्या को ध्यान में रखे. इसी आधार पर, मैं केरल को कोविशील्ड की 50 लाख खुराक और कोवैक्सीन की 25 लाख खुराक आवंटित करने का अनुरोध करता हूं.’’  

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी की ओर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए इसे लेकर चिंता जाहिर की है और मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की जरूरत पर जोर दिया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा, ''कोरोना महामारी के मौजूदा संकट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मैं आपसे अनुरोध करना चाहती हूं कि तय समय के अंदर पारदर्शी तरीके से सभी लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए.''

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘’मौजूदा समय में मांग के हिसाब से वैक्सीन की उपलब्धता काफी कम है, इसलिए केंद्र सरकार के 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के फैसले को लागू करना असंभव दिख रहा है. वैक्सीन की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करना सबसे प्रमुख मुद्दा है, जिसका समाधान किया जाना चाहिए.’’
0

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड वैक्सीन की 94 लाख से ज्यादा खुराकें: केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास COVID-19 वैक्सीन की 94.47 लाख से ज्यादा खुराकें हैं और उन्हें अगले तीन दिन में 36 लाख और खुराकें मिलेंगी.

सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक वैक्सीन की 170242410 खुराकें निशुल्क मुहैया कराई हैं. इसमें से 160794796 खुराकों का इस्तेमाल किया जा चुका है, जिनमें उनका बर्बाद होना भी शामिल है.

मंत्रालय ने बताया, “राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास COVID-19 वैक्सीन की अब भी 9447614 लाख खुराकें हैं.” उसने कहा, “ अगले तीन दिन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 3637030 और खुराकें मिलेंगी.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×