ब्रिटेन (Britain) में Covid-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित दो मामले रिपोर्ट किए गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुआ कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पिछले वैरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है.
ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जाविद ने कहा कि हम नए वैरिएंट से लड़ने के लिए तेजी से तैयारी कर रहे हैं. ट्रेसिंग के दौरान जिन व्यक्तियों में संक्रमण पाया जा रहा है, उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित एक मामला साउथ ईस्टर्न इंग्लैंड चेम्सफोर्ड में पाया गया है और दूसरा सेंट्रल सिटी नॉटिंघम में रिपोर्ट किया गया है.साजिद जाविद, हेल्थ सेक्रेटरी, ब्रिटेन
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, चीफ साइंटिस्ट एडवाइजर पैट्रिक वालेंस के साथ शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे उठाए जाने वाले कदमों के बारे में निर्देश देंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश सरकार के द्वारा मलावी, मोजाम्बिक, जाम्बिया और अंगोला समेत चार अफ्रीकी देशों के नागरिकों को ब्रिटेन में यात्रा न करने के लिए रेड लिस्ट में रखा है. इससे पहले यूके गवर्नमेंट ने 6 दक्षिणी देशों साउथ अफ्रीका, नमीबिया, Lesotho, Eswatini, जिम्बॉब्वे और बोत्सवाना के यात्रियों के लिए प्रतिबंध लगाया था.
दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुआ Omicron
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन सबसे पहले 9 नवंबर को अफ्रीका के बोत्सवाना में रिपोर्ट किया गया था, उसके बाद बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल जैसे कई देशों में नए वैरिएंट से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
कोरोना का नया वैरिएंट सबसे तेज फैलता है और इसमें म्यूटेशन की संभावना भी अधिक है.
कई देशों ने लगाया प्रतिबंध
नया वैरिएंट मिलने के बाद कई देशों ने अफ्रीकी देशों ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, यूरोपियन यूनियन, ईरान, जापान, थाईलैंड और अमेरिका के नागरिकों के यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है.
वैक्सीन बनाने वाली फर्मास्युटिकल कंपनियों ने उम्मीद जताई है कि नए वैरिएंट से डील करने के लिए वो अपनी वैक्सीन तैयार कर सकती हैं लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)