ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में अबतक Omicron के 101 मामले,गैर-जरूरी यात्रा से बचें - स्वास्थ्य मंत्रालय

कोई सबूत नहीं है कि वैक्सीन Omicron के खिलाफ प्रभावी नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार, 17 दिसंबर को बताया है कि भारत में अब तक 11 राज्यों में कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron) के 101 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “दुनिया के 91 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की सूचना मिली है”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोई सबूत नहीं है कि वैक्सीन Omicron के खिलाफ प्रभावी नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि “इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोरोनावायरस वैक्सीन Omicron वेरिएंट के के खिलाफ प्रभावी नहीं हैं”. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रसार के मामले में ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से आगे निकल जायेगा.

“WHO ने कहा है कि ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है जहां डेल्टा प्रसार कम था. WHO के अनुसार यह संभावना है कि जहां सामुदायिक प्रसारण होता है वहां ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से आगे निकल जाएगा”
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

गैर-जरूरी यात्रा और भीड़-भाड़ से रहें दूर

कोविड महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बीच मंत्रालय ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसमें फेस मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल है.

0

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और बड़ी भीड़ और सभाओं से दूर रहने का भी आग्रह किया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए और नए साल का जश्न "कम तीव्रता" के साथ मनाया जाना चाहिए.

बलराम भार्गव ने यह भी कहा कि 5 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों को प्रतिबंधात्मक उपाय लागू करने चाहिए जब तक कि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट कम से कम दो सप्ताह के लिए 5 प्रतिशत से कम न हो जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×