ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्रालय ने बताया Omicron को लेकर फ्लाइट्स पर क्यों नहीं लगाया बैन

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचने के लिए फ्लाइट्स बंद नहीं करने पर उठ रहे थे सवाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना के नए और खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर तमाम तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं. दुनिया के कई देशों ने प्रभावित देशों से फ्लाइट्स पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया है. जिसे लेकर सरकार की आलोचना भी हो रही है. अब विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि आखिर ऐसा क्यों नहीं किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड प्रोटोकॉल का किया जा रहा पालन - MEA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, भारत ने ट्रैवल पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई है, लेकिन निगरानी और प्रोटोकॉल्स को बढ़ाया गया है. जो लोग रिस्क वाले देशों से आ रहे हैं, उन्हें लेकर खास सावधानी बरती जा रही है. विदेश मंत्रालय की तरफ से आगे कहा गया कि,

ओमिक्रोन को लेकर हालात लगातार बदलते जा रहे हैं, जिसके बाद कुछ देशों ने ऐसे देशों की फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है. लेकिन हम ऐसे देशों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और कोविड टेस्टिंग, अनिवार्य क्वारंटीन जैसे प्रोटकॉल्स का पालन किया जा रहा है.
0

विदेश मंत्रालय ने कहा कि, अगर कोई भी देश किसी भी तरह की मदद मांगता है तो हम इसके लिए तैयार हैं. हम जरूरतमंद देश को मेडिकल सप्लाई और इक्युपमेंट दे सकते हैं.

ओमिक्रोन के अलावा अरिंदम बागची ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पुतिन 6 दिसंबर को भारत यात्रा पर आ रहे हैं. वो यहां भारत-रूस एनुअल समिट के लिए आ रहे हैं. इस दौरान कई दौर की बैठकें भी होंगीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×