ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ऑक्सीजन 2-3 घंटे में हो जाएगा खत्म’- नोएडा के अस्पतालों का दर्द

नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल ने कहा- कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन बाकी, लेकिन 36 घंटे बाद होगी सप्लाई

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ अब देश ऑक्सीजन की भारी कमी से भी जूझ रहा है. पिछले कुछ दिनों से देशभर के कई अस्पताल सरकारों से गुहार लगाते हुए दिख रहे हैं कि, अगर ऑक्सीजन नहीं मिली तो कई मरीजों की जान जा सकती है. अब दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा से भी ऐसी ही शिकायतें सामने आई हैं. जहां अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए हैं और कहा है कि अब उनके पास सिर्फ तीन या चार घंटे का ही ऑक्सीजन बाकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ घंटे का ऑक्सीजन बाकी, सप्लाई 36 घंटे बाद

नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल ने बताया है कि, अब उनके पास अगले कुछ ही घंटो का ऑक्सीजन बचा हुआ है. यहां की ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर रितु बोहरा ने बताया कि,

“हमारे पास गौतमबुद्धनगर जिले में कुल 4 हॉस्पिटल हैं. लेकिन इस वक्त सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है. कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन बाकी है, लेकिन हमें बताया जा रहा है कि अगले 36 घंटे बाद ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. इसे देखते हुए हमने मरीजों को लेना भी बंद कर दिया है.”
0

प्रकाश हॉस्पिटल ने कहा- हरियाणा से बंद हुई सप्लाई

कैलाश के अलावा नोएडा के दूसरे बड़े प्रकाश हॉस्पिटल हॉस्पिटल ने भी ऑक्सीजन की कमी को लेकर बयान जारी किया है. उनका कहना है कि, उनके दोनों अस्पतालों में ऑक्सीजन अगले 2 से 3 घंटों में ही खत्म हो जाएगा. अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार यही हो रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें हरियाणा के एक सप्लायर से ऑक्सीजन मिलती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सप्लाई बंद हो गई है. सप्लायर का कहना है कि हरियाणा सरकार उन्हें ऐसा करने से रोक रही है, सरकार का कहना है कि पहले राज्य को प्राथमिकता दो, उसके बाद दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश को.

अस्पताल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, नोएडा में स्थित प्रकाश हॉस्पिटल में 55 कोरोना मरीज भर्ती हैं और यहां सिर्फ ढ़ाई घंटे का ही ऑक्सीजन बाकी है. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में स्थित उनके दूसरे हॉस्पिटल में 85 कोरोना मरीज भर्ती हैं, लेकिन यहां भी सिर्फ अगले 3 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन बचा हुआ है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार आ रहीं शिकायतें

बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई अस्पतालों से ऐसी ही शिकायतें सामने आ चुकी हैं. अस्पताल किसी तरह जुगाड़ कर काम चला रहे हैं. क्योंकि ऑक्सीजन की सप्लाई वक्त पर नहीं हो पा रही है. वहीं सरकार ने ऑक्सीजन की बाहर होने वाली सप्लाई पर रोक लगा दी है. कहा गया है कि सिर्फ गंभीर मरीज को ही ऑक्सीजन दिया जाएगा. यानी जिन मरीजों को अब तक अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा था और उनका ऑक्सीजन लेवल कम था, उन्हें सिलिंडर मिलने में परेशानी हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×