नई रिसर्च के आंकड़ों से पता चला है कि फाइजर (Pfizer) की कोविड -19 गोली (Covid 19 Pill) मरीजों को अस्पताल जाने की स्थिति में न पहुंचने देने में काफी प्रभावी है, लेकिन अक्सर संक्रमण से जुड़े हल्के लक्षणों को खत्म करने में फतनी कारगर नहीं है.
फाइजर ने मंगलवार,14 दिसंबर को एक बयान में अपने दो रिसर्च के नतीजों का खुलासा किया. पहली रिसर्च में इसका ट्रीटमेंट 'पैक्सलोविड' 673 लोगों के अंदर प्राथमिक कोविड-19 लक्षणों को खत्म करने में नाकाम रहा जो कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य था.
फाइजर की इस दवा ने अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या को 70% तक कम कर दिया.
एक और रिसर्च में पता चला कि कोविड लक्षणों के दिखने के 3 दिनों के भीतर इस दवाई का उपयोग किए जाने पर हाई रिस्क वाले अनवैक्सीनेटेड लोगों को अस्पताल में भर्ती होने से रोकने में ये 89% प्रभावी रहा.
गंभीर मरीजों में प्रभावी कोविड की गोली
इस अध्ययन के नतीजों से पता चलता है कि ये गोली उन रोगियों के उपचार के लिए काफी प्रभावी है जो हाई रिस्क में हैं और कोविड से बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं. लेकिन स्वस्थ रोगियों में मिश्रित परणामों से पता चलता है कि टीकाकरण वाले व्यक्तियों के लिए एक विकल्प बनने से पहले इसमें और अध्ययन की जरूरत है.
फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बौर्ला ने बयान में कहा, "दुनिया भर के हाई रिस्क वाले मरीजों के जीवन को बचाने के लिए ये गोली ट्रीटमेंट की एक उम्मीद बन सकती है. अगर इसे मान्यता मिलती है, तो यह संभावित उपचार महामारी को खत्म करने में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)