ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: PM मोदी ने की बैठक, महाराष्ट्र में चिंताजनक आंकड़े

5 राज्यों में ही हैं COVID-19 के 76.41 फीसदी एक्टिव केस

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस महामारी एक बार फिर देश में भारी कहर बरपा रही है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को COVID-19 और वैक्सीनेशन से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की है. इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी और हेल्थ सेक्रेटरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
COVID-19 को लेकर फिलहाल जिस महाराष्ट्र की हालत देश में सबसे ज्यादा चिंताजनक है, वहां भी रविवार को दोपहर 3 बजे कैबिनेट बैठक होने वाली है. महाराष्ट्र में रविवार को कड़ी पाबंदियों से संबंधित गाइडलाइन्स भी जारी हो सकती हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में COVID-19 के 93249 कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं. देश में यह पिछले करीब 6 महीनों में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा 24 घंटों में कोरोना वायरस के चलते मौत का नया आंकड़ा 513 का है. भारत में COVID-19 के एक्टिव केस की बात करें, तो इनकी संख्या 691597 हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

80.96 फीसदी नए केस 8 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से

देश के 8 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से ही COVID-19 के 80.96 फीसदी नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र नए 49447 केस के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र के अलावा 7 बाकी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 राज्यों में 76.41 फीसदी एक्टिव केस

महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब में COVID-19 के देशभर के एक्टिव केस के 76.41 फीसदी केस हैं.

मौत के 85.19 फीसदी नए मामले 8 राज्यों से

24 घंटों में महाराष्ट्र में COVID-19 के चलते 277 मौते हुई हैं. महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों से ही मौत के 85.19 फीसदी नए मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 3 अप्रैल को रात 8 बजे तक लोगों को COVID-19 वैक्सीन की 7 करोड़ से ज्यादा खुराकें ( 74442267) दी जा चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×