ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिल स्टेशन और बाजारों में बिना मास्क के भीड़ उमड़ना चिंता का विषय: PM मोदी

PM ने कहा- तीसरी लहर से मुकाबले के लिए हमें कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करते रहना है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बार फिर लोगों से COVID उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का अनुरोध किया है. पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा, ''ये सही है कि कोरोना की वजह से टूरिज्म, व्यापार-कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है, लेकिन आज मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशन्स में, बाजारों में बिना मास्क पहने, भारी भीड़ उमड़ना चिंता का विषय है, (ये) ठीक नहीं है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर भी नजर रखनी होगी. म्यूटेशन के बाद ये कितना परेशान करने वाला होगा, इस बारे में एक्सपर्ट्स लगातार स्टडी कर रहे हैं. ऐसे में प्रिवेंशन और ट्रीटमेंट बहुत जरूरी है.''

पीएम मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ''केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ अभियान की नॉर्थ ईस्ट में भी उतनी ही अहमियत है. तीसरी लहर से मुकाबले के लिए हमें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करते रहना है.''

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है, इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हजार करोड़ रुपये का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य को इस पैकेज से अपने हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, ''हमें विशेष रूप से ऑक्सीजन पर, पीडियाट्रिक केयर से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए तेजी से काम करना होगा. पीएम केयर्स के माध्यम से देश में सैकड़ों नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.''

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर और सख्त कदम उठाने होंगे, इससे जिम्मेदारी तय हो सकती है, माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र पर हमें पूरा जोर लगाना है, पिछले 1.5 साल में जो अनुभव हमें मिले हैं, हमें उनका भी पूरा इस्तेमाल करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×